Breaking News
Home / देश दुनिया / पुरातत्व विभाग के मंदिर से छठी शताब्दी की मूर्तियां चोरी

पुरातत्व विभाग के मंदिर से छठी शताब्दी की मूर्तियां चोरी

ancient statue
उदयपुर। जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में पुरातत्व विभाग के मंदिर से अज्ञात चोरों ने छठीं शताब्दी की भगवान महादेव की विभिन्न मूर्तियों को चोरी कर ले गए। हालांकि मूर्तियां खण्डित थी, परन्तु पुरामहत्व की थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार देवस्थान विभाग के कर्मचारी भवानीसिंह पुत्र दौलतसिंह निवासी चित्तौड़ ने मामला दर्ज करवाया कि कल्याणपुर में एक देवस्थान विभाग का मंदिरा है। भगवान महादेव के इस मंदिर में भगवान शिव-पार्वती, भगवान के शिव के विभिन्न रूपों की मूर्तियां स्थापित है।

यह मंदिर छठीं शताब्दी में बनाया गया था और उस दौरान ही मूर्तियों को स्थापित किया गया था। मूर्तियां आंशिक रूप से खण्डित हो चुकी थी। अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोडक़र मंदिर में से भगवान शिव की तीन पुरामहत्व की तीन मूर्तियां चोरी कर ले गए। सुबह पुजारी ने देखा तो उसने इस बारे में पुलिस को बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Check Also

VIDEO : बारातियों की तरह बैंड-ढोल और लाइट उठाने वालों की भी खातिरदारी

आखातीज के अबूझ सावे पर अजमेर में एक शादी बनी मिसाल अजमेर। आखातीज जैसे अबूझ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *