Breaking News
Home / breaking / पोलैंड में भारतीय छात्र पर अटैक, हत्या की खबर फैली लेकिन है जिंदा

पोलैंड में भारतीय छात्र पर अटैक, हत्या की खबर फैली लेकिन है जिंदा

add kamal
नई दिल्ली। पोलैंड में एक भारतीय छात्र पर हमला हुआ है। पहले उसकी हत्या की खबर फैल गई लेकिन बाद में पता चला कि छात्र जिंदा है।

sushma swaraj

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारतीय राजदूत से तुरंत रिपोर्ट मांगी और घायल छात्र को बेहतर से बेहतर इलाज देने को कहा।

सुषमा स्वराज ने शुक्रवार रात ट्वीट कर बताया कि उन्होंने इस सिलसिले में भारतीय राजदूत से बात की और उनसे रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करके बताया कि वह छात्र जिंदा और ठीक हैै। हालांकि इससे पहले सुषमा ने अपने ट्विटर पेज पर पोलैंड के मीडिया में चल रही भारतीय छात्र की हत्या की खबर के बारे में बताया था।

 

अमेरिका में सिख डॉक्टर को धमकी

बीते दिन ही अमेरिका के इंडियाना में भारतीय मूल के एक सिख डॉक्टर को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जान से मार डालने की धमकी दी है। सामुदायिक नेताओं ने बताया कि इंडियाना स्थित मोनरो हॉस्पिटल में डॉक्टर अमनदीप सिंह को हाल में अज्ञात व्यक्ति ने उनके सेल फोन पर एक टैक्स्ट संदेश के माध्यम से जान से मार डालने की धमकी दी है।

keva bio energy card-1

Check Also

VIDEO : बारातियों की तरह बैंड-ढोल और लाइट उठाने वालों की भी खातिरदारी

आखातीज के अबूझ सावे पर अजमेर में एक शादी बनी मिसाल अजमेर। आखातीज जैसे अबूझ …