Breaking News
Home / देश दुनिया / बादल झुके, बोले अगर हम जिम्मेदार तो मांगते हैं माफी

बादल झुके, बोले अगर हम जिम्मेदार तो मांगते हैं माफी

prakash singh badal
चंडीगढ़। अमृतसर में बुलाए गए तथाकथित सरबत खालसा के बाद पंजाब में खराब हुए माहौल के बाद सीएम प्रकाश सिंह बादल बचाव मुद्रा में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि माहौल हमारी वजह से खराब हुआ है तो मैं इसके लिए पंजाब के लोगों से माफी मांगता हूं।
पंजाब के लोगों के सामने न आने का कारण उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। एक तरफ जहां पुलिस सरबत खालसा समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है वहीं दूसरी ओर सीएम बादल ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग एसजीपीसी और अकाली दल को बदनाम कर रहे हैं।
देशद्रोह के मुकदमों को लेकर हो रही निंदा
गौरतलब है कि सरबत खालसा के बाद पंजाब में माहौल खराब हो रखा है और इसमें हिस्सा लेने वालों को पुलिस जबरन उठाकर उन पर देशद्रोह के मामले दर्ज कर रही है। इससे अकाली गठबंधन सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है।
खुद सरकार की सहयोगी पार्टी बीजेपी ने भी सरबत खालसा समर्थित सिखों के खिलाफ देशद्रोह के मामले दर्ज करने को गलत ठहराया है।

कांगे्रस ने भी ने सरबत खालसा समर्थकों के खिलाफ देशद्रोह के मुकदमे चलाने और उन्हें नजरबंद करने की कार्रवाई को गलत करार दिया है। कांगे्रस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि यह सिख कौम का मसला है जिसे आपस में बैठ कर सुलझाया जाना चाहिए था।

Check Also

अकेली महिलाओं के घरों में झांकता था युवक, 50 महिलाओं ने की शिकायत

नादिया. पश्चिम बंगाल के नादिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *