Breaking News
Home / देश दुनिया / बाबा बालक नाथ मन्दिर के पास आग की भेंट चढ़ी 12 दुकानें

बाबा बालक नाथ मन्दिर के पास आग की भेंट चढ़ी 12 दुकानें

fire

शिमला। उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध पीठ श्री श्री बाबा बालक नाथ मन्दिर दियोटसिद्ध के बाजार में बुधवार को हुए अग्निकांड में 12 दुकानें जलकर राख हो गईं। आगजनी में लाखों की सपंति जलकर स्वाहा हो गई।

घटना बाबा बालक नाथ मंदिर से महज कुछ मीटर दूर हुई। आग इतनी भयावह थी कि दमकल वाहनों को इसे नियंत्रित करने में लगभग पांच घंटे लग गए। आगजनी से धार्मिक स्थल में अफरा-तफरी मच गई और यहां दर्शन करने आने श्रद्वालु भी सहम गए। प्रारंभिक तफतीश में आग लगने का कारण शॉट सर्किट कहा जा रहा है। आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की सुचना नहीं है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह 7 बजे दियोटसिद्व के मुख्य बाजार में एक दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया।

दुकानों से धुआं उठते देख स्थानीय दुकानदार एकत्रित हुए और सूचना पुलिस व दमकल महकमे को दी। इसके बाद हमीरपुर और घुमारवीं से दो दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने के काम में लगे। करीब 12 बजे आग पर काबू पाया गया।

Check Also

राजस्थान में बदला मौसम, बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत

  जयपुर. राजस्थान के कई जिलों में मौसम ने फिर रंग बदल लिया. पश्चिमी विक्षोभ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *