Breaking News
Home / breaking / बाराती की गलती से शादी का पांडाल जला, लाखों की फसल भी स्वाह

बाराती की गलती से शादी का पांडाल जला, लाखों की फसल भी स्वाह

Demo pic

 

गढ़वा। झारखंड के गढ़वा में शादी के रंग में उस समय भंग पड़ गई जब बारात के पंडाल में आग लग गई। आग फैल कर एक किसान के खलिहान में पहुंच गई जहां सैंकड़ो बोझा गेहूं, अरहर और अन्य फसल जलकर राख हो गए। जिले के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के हुरका गांव में आई बारात में पटाखा फोड़ने के क्रम में आग लगी। घटना शुक्रवार देर रात की है।

 

गांव के कमलेश शुक्ला की बेटी की शादी थी। कांडी थाना के काशनप गांव से बारात पहुंची थी। बारातियों की ओर से द्वारपूजा के समय आतिशबाजी शुरू की गयी। इसी दौरान पटाखा की चिंगारी से पास के एक खलिहान में आग लग गई।

 

यह भी देखें

वहीं बारातियों के रुकने के लिए लगाए गए टेंट को भी आग ने चपेट में ले लिया। जब तक लोग समझ पाते आग विकराल रूप ले लिया और पंडाल से लेकर खलिहान तक आग के गोले में बदल गए। खलिहान में रखे करीब चार सौ बोझा गेहूं,डेढ़ सौ बोझा अरहर जल कर खाक हो गया।

बताया जाता है कि गांव के किसानरामकवल ठाकुर ने तीन बीघा जमीन रेहन लेकर खेती किया था। घटना में उनका सारा गेहूं और अरहर का फसल जल गया।

यह भी देखें

उसके अलावा सुनैना कुंवर, सियाराम रजवार, हरिकिशोर रजवार, नरेश रजवार, रविन्द्ररजवार, शीला कुमारी, धरमु रजवार, कृष्णा रजवार, बीरेंद्र रजवार, नंदू रजवार, चानदेव रजवार का मजदूरी कर जमा किये बनी(मजदूरी) में मिला बोझा भी जल गया। वहीं टेंट में आग लगने से करीब पचास फोल्डिंग गद्दा सहित लाखों रुपये के समान जल कर खाक हो गए।

Check Also

VIDEO : बारातियों की तरह बैंड-ढोल और लाइट उठाने वालों की भी खातिरदारी

आखातीज के अबूझ सावे पर अजमेर में एक शादी बनी मिसाल अजमेर। आखातीज जैसे अबूझ …