Breaking News
Home / breaking / युवक को गोली मार लाश के पास परचे फेंक गए नक्सली

युवक को गोली मार लाश के पास परचे फेंक गए नक्सली

firing
बालाघाट। थाना मलाजखण्ड की चौकी पाथरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम नवी के पास लाल घाटी पुलिया बिठली रोड पर रविवार को पुलिस को एक ग्रामीण युवक की लाश मिली, जिसकी गोली मारकर हत्या की गई है। लाश के पास से नक्सलियो द्वारा फेके गए दो पर्चे भी मिले हैं।

पुलिस ने बताया कि युवक का नाम सुरेन्द्र उर्फ रति पिता चरण सिंह जाति गोंड उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम लिमोती है। पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट जोन डीसी सागर द्वारा उक्त घटना के आरोपी नक्सलियों के बारे मे सूचना देने वाले को 30000/-रू के ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है । घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री गौरव तिवारी तत्काल घटना स्थल पर रवाना हुए तथा उनके निर्देशन मे नक्सलियों को पकडने हेतु पुलिस एवं हॉक फोर्स द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

थाना मलाजखण्ड मे उक्त घटना को लेकर मृतक के पिता चरणसिंह पिता फागू की रिपोर्ट पर नक्सली दीपक, नरेष, ममता, संगीता, सहित करीब 35-40 नक्सलियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 64/16 धारा 302, 147, 148, 149, 120 बी भादवि 25, 27 आम्र्स एक्ट 13 विधि विरूद्ध क्रिया कलाप अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम लिमोती निवासी सुरेन्द्र उर्फ रति शुक्रवार की रात करीब 08:00 बजे खाना खाकर घर से निकला था, जो वापस नहीं आया तो उसके परिवार वालो ने समझा की कही रिश्तेदारी मे गया होगा। रविवार को ग्राम नवी के सुखदेव मरावी ने मृतक के पिता को सूचना दी कि सुरेन्द्र उर्फ रति का शव लाल घाटी पुलिया के पास पड़ा हुआ है । जिस पर मृतक के पिता अपने रिश्तेदारों व गॉव के अन्य लोगों के साथ उक्त स्थान पर पहुॅचे जहॉ मृतक सुरेन्द्र का शव मिला, जिसके बांए कनपटी पर गोली मारने का निशान होकर खून निकला पड़ा दिखाई दे रहा था ।

शव के पास मे दो पर्चे मिले जिसमे नक्सलियों द्वारा हाल ही मे चौकी पाथरी क्षेत्र मे हुई मुठभेड के लिये मृतक को दोषी बताया है। मृतक सुरेन्द्र कक्षा 12वी का छात्र था, तथा आदिवासी छात्रावास मे रहकर पढाई कर रहा था ।

मृतक के पिता ने बताया कि नक्सली दीपक, नरेश, ममता, संगीता आदि इस क्षेत्र मे सक्रीय है तथा उनके द्वारा ही मृतक सुरेन्द्र की शडयंत्रपूर्वक हत्या की गई है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री गौरव तिवारी चौकी पाथरी रवाना हो गए तथा पुलिस एवं हॉक फोर्स द्वारा नक्सलियों की तलाष हेतु सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है ।

Check Also

18 मई शनिवार को आपके भाग्य में क्या होगा खास, पढ़ें आज का राशिफल

      वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *