Breaking News
Home / breaking / अपराधी के खिलाफ किन्नर को चुनाव लड़ाएगी अनजान आदमी पार्टी

अपराधी के खिलाफ किन्नर को चुनाव लड़ाएगी अनजान आदमी पार्टी

kinnar
इलाहाबाद। प्रदेश सरकार ने साहित्य, शिक्षा-संस्कृति सभी मसलों पर जनता को धोखा दिया है। कानून व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है। केन्द्र सरकार भी अच्छे दिन का वादा कर जनता के साथ विश्वासघात किया है। सरकार सिर्फ कुछ लोगों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गयी है। इन्हीं सब समस्याओं से आम जनता को निजात दिलाने के लिए अनजान आदमी पार्टी का गठन किया गया।
आगामी 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने अपराधी प्रत्याशी के खिलाफ किन्नर को टिकट देने का फैसला लिया है। उक्त जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी के अध्यक्ष डा.आशुतोष मिश्रा ने दी। श्री मिश्र ने पार्टी गठन के बारे में बताते हुए कहा कि  सभी पार्टियां भ्रष्टाचार, माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाती हैं, लेकिन उन्हीं को संरक्षण देती है। श्री मिश्र ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ 27 अप्रैल को राजनैतिक परिवर्तन रैली निकालने का निर्णय लिया गया है। यह रैली लखनऊ से प्रांरभ होकर रायबरेली, इलाहाबाद, मिर्जापुर, बनारस होते हुए अमेठी में इसका समापन होगा। इस दौरन पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव आशीष दुबे, अरविन्द तिवारी, अशफाक अहमद आदि उपस्थित रहे।

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *