Breaking News
Home / breaking / लॉकडाउन में बांटने फल लेकर आ रहे बीजेपी नेता की हादसे में मौत

लॉकडाउन में बांटने फल लेकर आ रहे बीजेपी नेता की हादसे में मौत

 

कडपा। आंध्र प्रदेश के कड़पा जिले में रविवार को उप्पारापल्ली गांव के पास सड़क दुर्घटना में भारतीय जनता पार्टी नेता करुमानची वेंकट सुब्बैया की मौत हो गई। उनका वाहन रास्ते में एक खड़ी लॉरी से टकरा गया था।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा कोडुरु मंडल के उप्पारापलली गांव के पास हुआ। भाजपा नेता सुब्बैया पिछले 25 दिनों से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी पूर्णबंदी के दौरान जरुरतमंद लोगों को भोजन और फल, सेनिटाइजर एवं मास्क बांटने के सामाजिक कार्यों में लगे हुए थे।

यह दुर्घटना उस समय हुई जब सुब्बैया एक मिनी ट्रक में तिरुपति से फलों को लेकर आ रहे थे और उनका वाहन रास्ते में खड़ी लारी से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें वाहन चालक को मामूली चोट आई है।

 

सुब्बैया कोडुरु मंडल के भाजपा अध्यक्ष थे और वह पार्टी कार्यक्रमों और विभिन्न सेवा कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लिया करते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी जनरल अस्पताल में भेजा गया है। भाजपा नेता की मृत्यु की सूचना से मैसूरुवरिपल्ली गांव में मातम पसर गया।

Check Also

भाजपा के पूर्व विधायक का महिला के बाल संवारते वीडियो वायरल, गाड़ी भी हुई सीज

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर …