Breaking News
Home / breaking / शादी के कार्ड पर बेटी का एकाउंट नम्बर छपवाया, शगुन खाते में देने की अपील

शादी के कार्ड पर बेटी का एकाउंट नम्बर छपवाया, शगुन खाते में देने की अपील

 

kewa-product

बुलंदशहर। बुलंदशहर जिले में शादी के लिए एक अनोखा कार्ड भेजा गया है। शादी के कार्ड पर बेटी का एकाउण्ट नम्बर छपवाकर उसी में शगुन की राशि जमा करने की अपील मेहमानों से की गई है। यहीं नही शादी की खरीददारी से लेकर मैरिज होम, बैंड बाजा तक चेक से बुक किया गया है। पीएक मोदी की कैशलेस मुहिम पर चलते हुए खुर्जा के वैशाली कॉलोनी निवासी डीसी गुप्ता ने अपनी बेटी की शादी के लिए अनोखा तरीका निकाला है। 

wedding3

डीसी गुप्ता की बेटी खुशबू की शादी 12 दिसम्बर को गाजियाबाद स्थित बसुंधरा काॅलोनी से होनी है। उन्होंने शादी के कार्ड पर बेटी का एकाउंट नम्बर भी छपवा दिया है। शादी में आमंत्रित लोगों से शगुन की राशि सीधे बेटी के एकाउंट में डालने की अपील की गई है।

keva-0

डीसी गुप्ता बताते है कि शादी में कपड़ों से लेकर अन्य चीजों की खरीददारी, मैरिज होम और अन्य चीजें का पेमेंट चेक के माध्यम से किया है। जब डीसी गुप्ता से शादी के कार्ड पर एकाउंट नम्बर के बारे में पूछ गया तो उन्होंने बताया कि इसका रिस्पांस मिलना शुरू हो गया है। कई लोगों ने एकाउंट में शगुन की राशि अभी से एकाउंट में डालनी शुरू कर दी है।

add kamal

डीसी गुप्ता ने बताया कि बैंकों की इतनी शर्त है कि उसे पूरा कर पाना हर आदमी के बस में नही है। ऐसे में उन्हेंने पीएम मोदी के मुहिम को आगे बढ़ाते हुए रास्ता अख्तियार किया है।

 

Check Also

महिला थाने का सहायक उप निरीक्षक 15000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

टोंक/कोटा। राजस्थान में कोटा से गई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को टोंक के महिला …