Breaking News
Home / breaking / ‘शिवलिंग पर बिच्छू’ वाले बयान को लेकर दो नेताओं के बीच मामला गरमाया

‘शिवलिंग पर बिच्छू’ वाले बयान को लेकर दो नेताओं के बीच मामला गरमाया

 

नई दिल्ली। ‘शिवलिंग पर बिच्छू’ वाले बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। थरूर ने रविशंकर प्रसाद को एक नोटिस भेजकर माफी मांगने को कहा है। उनका आरोप है कि केंद्रीय मंत्री ने उन पर झूठे और अपमानजनक आरोप लगाए हैं।

शशि थरूर ने अपने वकील के माध्यम से रविशंकर प्रसाद को एक लीगल नोटिस भेजकर 48 घंटे के अंदर बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है। नोटिस में बताया गया कि 28 अक्टूबर को रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें थरूर को मर्डर का आरोपी बताया गया है। नोटिस में चेतावनी दी गई कि रविशंकर प्रसाद माफी मांगने के साथ ही ट्विटर से इस वीडियो को डिलीट करें नहीं तो इस मामले में कोर्ट में पेश होने को तैयार रहें।

 

मालूम हो कि कानून मंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि शशि थरूर जो एक मर्डर केस में आरोपी हैं उन्होंने भगवान शिव को अपमानित करने की कोशिश की। वो इस संबंध में अपने आपको शिवभक्त का दावा करने वाले राहुल गांधी से जवाब चाहते हैं किस तरह से कांग्रेस के सांसद भगवान शिव के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। राहुल गांधी को सभी हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए।

Check Also

महिला थाने का सहायक उप निरीक्षक 15000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

टोंक/कोटा। राजस्थान में कोटा से गई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को टोंक के महिला …