Breaking News
Home / breaking / सावधान, इस बार तेज गर्मी भुगतने के लिए रहें तैयार, यह बताई वजह

सावधान, इस बार तेज गर्मी भुगतने के लिए रहें तैयार, यह बताई वजह

नई दिल्‍ली। इस बार आप तेज गर्मी की मार झेलने के लिए तैयार रहिए क्योंकि मौसम विभाग ने दिल्‍ली एनसीआर समेत पूरे देश में तापमान वृद्धि की सूचना जारी की है। इसकी झलक मार्च में ही देखने को मिल रही है। मार्च की शुरुआत से ही गर्मी के तेवर तीखे हो चुके हैं।इस वर्ष पूरे देश में सामान्‍य तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा।

यह है कारण

हर बार मार्च से तापमान बढ़ना शुरू होता है। पश्चिमी विक्षोभ की फ्रिक्‍वेंसी 8 से 10 तक होती है। उस वजह से मौसम में उथल-पुथल होती रहती है और तापमान में गिरावट बनी रहती है। लेकिन इस बार यह फ्रिक्वेंसी महज 4 से 5 तक ही है। ऐसे में तापमान लगातार बढ़ता रहेगा।

इसके अलावा क्‍लाइमेट चेंज भी इस परिवर्तन की एक बड़ी वजह बन रहा है। भारत में लगातार बढ़ता प्रदूषण इसका बड़ा कारण बनता है। इस बार नॉर्थ और नॉर्दन प्‍लेन इलाकों में तापमान करीब 1 से डेढ़ डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। मध्‍यप्रदेश से लेकर निचले राज्‍यों में यह बढ़ोतरी करीब .5 से लेकर एक डिग्री सेल्सियस तक हो सकती है।

Check Also

VIDEO : बारातियों की तरह बैंड-ढोल और लाइट उठाने वालों की भी खातिरदारी

आखातीज के अबूझ सावे पर अजमेर में एक शादी बनी मिसाल अजमेर। आखातीज जैसे अबूझ …