Breaking News
Home / breaking / साढ़े सत्रह लाख के 200, 500 और 2000 के जाली नोट बरामद

साढ़े सत्रह लाख के 200, 500 और 2000 के जाली नोट बरामद

भरूच। गुजरात के भरूच जिले के नेत्रंग तालुका के एक गांव से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे बड़ी संख्या में 200, 500 और 2000 रूपए के जाली नोट और कुछ हथियार बरामद किए हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर फोकड़ी गांव में एक झोपड़ीनुमा मकान में छापेमारी करने वाले पुलिस के विशेष अभियान दल के इंस्पेक्टर पीएन पटेल ने शनिवार को बताया कि इसमें रहने वाले मूल बोटाद निवासी चाचा भतीजा के पास से कुल 17 लाख 36 हजार 700 मूल्य (200 के 746, 500 के 75 और 2000 के 775) बराबर के जाली नोट मिले हैं।

यह बहुत अच्छी गुणवत्ता वाले नहीं हैं। इन्हें बनाने के लिए प्रयुक्त प्रिंटर और अन्य उपकरणों के अलावा वहां से चार पिस्तौल और आठ कारतूस भी मिले हैं। एक लाख रूपए की असली नकदी भी बरामद की गई है।

दोनों जालसाज इन नोटों को आसपास के कम पढ़ लिखे और आदिवासी तथा वृद्ध लोगों को झांसा देकर देने का काम करते थे। उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

ज्ञातव्य है कि राज्य पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने कल जूनागढ़ से एक व्यक्ति को पकड़ कर उसके पास से 500 और 2000 के बिल्कुल असली जैसे दिखने वाले एक लाख 52 हजार बरामर मूल्य के नकली नोट बरामद किये थे। पटेल ने बताया कि भरूच मे पकड़े गए नोट वैसे नहीं हैं और प्रिंटर के जरिये बनाए गए हल्की गुणवत्ता और आसानी से पहचान में आ जाने वाले हैं।

Check Also

VIDEO : बारातियों की तरह बैंड-ढोल और लाइट उठाने वालों की भी खातिरदारी

आखातीज के अबूझ सावे पर अजमेर में एक शादी बनी मिसाल अजमेर। आखातीज जैसे अबूझ …