Breaking News
Home / breaking / सिंगापुर में फ्रॉड करने वाले दो भारतीयों को जेल भेजा

सिंगापुर में फ्रॉड करने वाले दो भारतीयों को जेल भेजा

add kamal
सिंगापुर। सिंगापुर में दो भारतीय नागरिकों को नौकरी हासिल करने के लिए जाली शैक्षणिक दस्तावेज का सहारा लेना महंगा पड़ गया। उन्हें 10-10 सप्ताह जेल की सजा सुनाई गई है।
श्रमिक मामलों के मंत्रालय ने बताया कि 27 और 35 साल के भारतीय नागरिकों को जेल की सजा सुनाई गई है। इस मामले के एक अन्य आरोपी 27 अप्रैल को अदालत में अपना पक्ष रखेगी।
arrest2
सिंगापुर के कानून के अनुसार आरोपियों को दो साल तक की सजा हो सकती है और 14,000 डॉलर का जुर्माना हो सकता है।
चैनल न्यूज एशिया के अनुसार जांच में पता चला कि चार विदेशी नागरिकों ने रोजगार के आवेदन करने में, रोजगार पाने और रोजगार पास के नवीनीकरण में जाली दस्जावेजों का इस्तेमाल किया।
keva bio energy card-1
मंत्रालय ने कहा कि रोजगार संबंधी पास के आधार पर इन लोगों ने रेस्तरां प्रबंधक, सहायक प्रबंधक और रसोइये के तौर पर नौकरी हासिल की।

Check Also

 12 मई रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, पंचमी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …