Breaking News
Home / breaking / सुषमा रचाएंगी ‘गीता’ का स्वयंवर, कई लड़कों ने भेजे प्रस्ताव

सुषमा रचाएंगी ‘गीता’ का स्वयंवर, कई लड़कों ने भेजे प्रस्ताव

 

इंदौर। पाकिस्तान से भारत लाई गई मूक-बधिर लड़की गीता कोे असली माता-पिता भले ही अब तक नहीं मिले लेकिन उसे जीवन साथी जल्द मिलने वाला है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अगुवाई में विदेश मंत्रालय गीता के हाथ पीले करेगा। गीता के लिए अब तक एक दर्जन से ज्यादा रिश्ते आ चुके हैं। वह खुद अपना दूल्हा चुनेगी।

दरअसल सुषमा स्वराज के निर्देश पर आनंद मूक बधिर संस्था गीता से शादी के इच्छुक मूक-बधिर युवकों का इंटरव्यू लेकर उनके बायोडाटा विदेश मंत्रालय भेज रही है। अब तक जो रिश्ते आए हैं उनमें कोई किसान है तो कोई मंदिर का पुजारी और हलवाई के साथ-साथ एक आर्मी मेन ने भी गीता से शादी करने की इक्छा जाहिर की है।

 

गत दिनों दिल्ली में हुए एक परिचय सम्मेलन के दौरान मंच से गीता का बायोडेटा अनाउंस किया गया। उसमें बताया गया कि गीता के लिए सुंदर, पढ़ा लिखा और कम्प्यूटर जानने वाला लड़का चाहिए। गीता की उम्र लगभग 28 साल है। वह खाना अच्छा बना लेती है। साथ ही उन्होंने बैग मेकिंग, एम्ब्रॉयडरी, ब्यूटी पार्लर आदि का प्रशिक्षण भी लिया है।

 

Check Also

खुले आसमां तले काटनी पड़ी रही रातें, कैंप में रुके चारधाम तीर्थयात्रियों का हंगामा

ऋषिकेश। इस बार चार धाम यात्रा पटरी से उतर चुकी है। प्रशासनिक अधिकारियों की अदूरदर्शिता …