Breaking News
Home / breaking / हिमाचल में जलप्रलय, बादल फटने से  तेज बहाव में बही गाड़ियां

हिमाचल में जलप्रलय, बादल फटने से  तेज बहाव में बही गाड़ियां

शिमला। हिमाचल के धर्मशाला में बादल फटने की घटना से हड़कंप मच गया। मानसून की भारी बारिश के बीच पर्यटन क्षेत्र भागसू में सोमवार सुबह बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई।

एक छोटे से नाले ने उफनाती नदी का रूप धारण कर लिया। बाढ़ से भागसू का नाला ओवरफ्लो हो गया। नाले में उफान आने के कारण तेज धारा में कई लग्जरी वाहन बह गए। इस नाले के साथ दोनों ओर कई होटल भी लगते हैं। बादल फटने से इन होटलों को भी नुकसान पहुंचा है।

यह भी देखें

 

उत्तराखंड के जोशीमठ में भारी बारिश के चलते पहाड़ों से मलबा गिरा जिसके कारण आवाजाही भी काफी हुई। वहीं जोशीमठ के बदरीनाथ NH हाईवे बंद कर दिया गया। बारिश के दौरान मलबा गिरने से कई गांव में बाढ़ का भी खतरा मंडराने लगा है।

Check Also

 12 मई रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, पंचमी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …