Breaking News
Home / देश दुनिया / बैंक खातों से ही मिलेगी मजदूरी, नकद लेनदेन पर लगेगी रोक

बैंक खातों से ही मिलेगी मजदूरी, नकद लेनदेन पर लगेगी रोक

atm

 

भोपाल/इंदौर। इन्दौर सहित प्रदेश के सभी जिलों के असंगठित कामगारों को नकद वेतन देने पर रोक लगाई जा रही है।

add kamal

नगरीय निकाय, सरकारी उपक्रम सहित सभी नियोक्ता, ठेकेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि नवम्बर के बाद श्रमिकों की मजदूरी बैंक खातों में ही जमा कराएं। इसके लिए केन्द्रीय श्रमायुक्त एवं पीएफ कमिश्नर सहित सभी विभागों ने मुहिम शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि cash less लेनदेन बढ़ाने के लिए दिए गए निर्देशों में केन्द्र सरकार ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि वे अपने विभागों के अन्तर्गत किसी भी प्रकार का भुगतान बैंक खातों के माध्यम से ही करें। इसके लिए सरकार ने असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों के खाते खुलवाने के लिए विशेष मुहिम शुरू कर दी है।

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर और श्रमिकों के बैंक खाते खोलने के लिए बैंकों द्वारा केम्प लगाने के निर्देश भी जारी हुए हैं। सभी जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि वे ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित करें, जहां मजदूर रहते हैं और काम के लिए एकत्रित होते हैं। इन जगहों पर मजदूरों के बैंक खाते खोलें जाएंगे।

देश दुनिया की ताजा और रोचक खबरें पढ़ें www.newsnazar.com पर

 

Check Also

अकेली महिलाओं के घरों में झांकता था युवक, 50 महिलाओं ने की शिकायत

नादिया. पश्चिम बंगाल के नादिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां …