Breaking News
Home / breaking / 6 साल की बच्ची ने मगरमच्छ से बचाई सहेली की जान

6 साल की बच्ची ने मगरमच्छ से बचाई सहेली की जान

add kamal

 

भुवनेश्वर। ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के एक दूरदराज के गांव में छह वर्षीय एक बच्ची ने एक मगरमच्छ से अपनी सहेली की जान बचाकर अनुकरणीय साहस का परिचय दिया है।

15-49-33-images

सरकारी प्राथमिक विद्यालय की पहली कक्षा की छात्राएं बसंती दलाई और टिकी दलाई मंगलवार को जब गांव के तालाब में नहा रही थी। तब अचानक से जल से एक मगरमच्छ ऊपर आ गया और बसंती पर हमला कर दिया।

स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि इसके बाद बसंती की सहेली टिकी ने एक बांस उठाकर मगरमच्छ के सिर पर जोर से दे मारा।

चोट से विचलित होकर मगरमच्छ बच्ची को छोड़कर पानी में वापस चला गया।

keva bio energy card-1
मगरमच्छ के हमले में बसंती के सिर और जांघ पर चोट के कई निशान हैं लेकिन उसे खतरे से बाहर बताया गया है। उसका एक सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

वन विभाग के प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि राज्य वन विभाग मगरमच्छ के हमले से घायल हुई लड़की उपचार में होने वाले खर्च का वहन करेगा। इसके अलावा विभाग संशोधित नियमों के तहत घायल हुई बच्ची के परिवार को मुआवजा राशि प्रदान करेगा।

Check Also

 12 मई रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, पंचमी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …