Breaking News
Home / breaking / मोदी के सामने 101 प्रत्याशी चुनावी मैदान में कूदे, मुकाबला रोचक हुआ

मोदी के सामने 101 प्रत्याशी चुनावी मैदान में कूदे, मुकाबला रोचक हुआ

 

लखनऊ। वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे पीएम मोदी के सामने इस बार 101 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं। इससे मुकाबला रोचक हो गया है। इससे पहले 2014 के चुनाव में मोदी ने 40 उम्मीदवारों को हराया था।

इस बार इस सीट पर मोदी सहित कुल 102 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।

नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को देर रात 11.30 बजे तक पर्चे दाखिल होते रहे। अंतिम दिन 71 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए। सोमवार को 3 बजे तक चुनाव आयोग ने नामांकन दाखिल करने की समयसीमा तय की थी।

इस समय तक जिन प्रत्याशियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली थी उन्हें नामांकन करने की अनुमति दी गई थी। इतने बड़े पैमाने पर नामांकन दाखिल होने पर प्रशासन और चुनाव आयोग के हाथ-पांव फूल रहे हैं।

 

इससे पहले 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन दाखिल किया था तो उनके मुकाबले के लिए 62 लोगों ने पर्चा भरा था। हालांकि जांच के बाद कुल 41 प्रत्याशी ही मैदान में रह गए थे।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …