Breaking News
Home / breaking / अग्रवाल समाज की वृन्दावन, मथुरा व गोवर्धन यात्रा 14 जुलाई से

अग्रवाल समाज की वृन्दावन, मथुरा व गोवर्धन यात्रा 14 जुलाई से

अजमेर। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, जिला शाखा अजमेर की और से समाज बन्धुओं व मातृशक्ति के लिए जुलाई माह में मथुरा, वृन्दावन व गोवर्धन आदि धार्मिक व दर्शनीय स्थानों की यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गोयल व महासचिव धनेश गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस धार्मिक यात्रा हेतु 2 वातानुकूलित 2*2 बसों की व्यवस्था की गयी है।

 

समाज बन्धु व मातृशक्ति 14 जुलाई गुरुवार को रात्रि में बसों के माध्यम से अजमेर से प्रस्थान करेंगे तथा 15 जुलाई को प्रातः वृन्दावन पहुंचेंगे, 15 जुलाई शुक्रवार को श्री बांकेबिहारी मन्दिर, प्रेम मन्दिर, इस्कॉन मन्दिर, राधारमण जी व राधवल्लभ जी आदि मन्दिरों में दर्शन करेंगे।

अगले दिन 16 जुलाई शनिवार को गोवर्धन जी की सम्पूर्ण परिक्रमा, बरसाना आदि दर्शन व भ्रमण तथा 17 जुलाई रविवार को मथुरा में श्री कृष्णजन्म भूमि दर्शन, मथुराधीश दर्शन, यमुना जी का चुनरी मनोरथ, रमण रेती, मेहन्दीपुर बालाजी आदि स्थानों के दर्शन कर रात्रि में पुनः अजमेर आ जाएंगे।


संस्था के मुख्य संरक्षक चाँदकरण अग्रवाल ने बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम के लिए शैलेन्द्र अग्रवाल को मुख्य संयोजक, हनुमान दयाल बंसल, प्रवीण अग्रवाल, सुशील कंदोई व विष्णु अवतार गोयल को संयोजक तथा चन्द्रनारायण अग्रवाल, अशोक गोयल (एच बी यू), अनिल गोयल व सुशील बंसल को बस प्रभारी मनोनीत किया गया है।

यात्रा के मुख्य संयोजक शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि यात्रा की सफलता हेतु प्रारम्भिक तैयारी प्रारम्भ कर दी है तथा यात्रा के दौरान आवास व्यवस्था श्री कृष्ण जन्माष्टमी आश्रम वृन्दावन में की गयी है।

संस्था के संरक्षक अशोक गोयल व हनुमान दयाल बंसल तथा कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द अग्रवाल ने बताया कि यात्रा में अजमेर के अग्रवाल जाती के कोई भी अग्रवाल बन्धु व मातृशक्ति शामिल हो सकते हैं तथा यात्रा हेतु 5500/- रुपये प्रति यात्री यात्रा शुल्क निर्धारित किया गया है जिसमें बसों से आना जाना, ई रिक्शा/टेम्पू से भ्रमण, भोजन, अल्पाहार, आवास आदि सभी खर्च शामिल है।
चाँदकरण अग्रवाल व अनिल कुमार गोयल ने बताया कि यात्रा के बुकिंग फॉर्म प्राप्त करने व जमा कराने हेतु विभिन्न स्थानों पर केन्द्र बनाये गए हैं स्थान सीमित है तथा बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी।

 

Check Also

27 अप्रैल शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 08.18 …