Breaking News
Home / breaking / जंवाई बांध के 9 गेट खोले, 3-3 फीट खोलकर निकाला जा रहा है पानी

जंवाई बांध के 9 गेट खोले, 3-3 फीट खोलकर निकाला जा रहा है पानी

 

 

पाली। पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा जलस्रोत जवाई बांध लबालब हो चुका है। पानी की भारी आवक को देखते हुए शुक्रवार देर शाम इसके 9 गेट खोल दिए गए हैं। इन गेटों को 3-3 फीट खोला गया है। इससे पहले केवल 3 गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा था। अब 9 गेट से पानी छोड़ने से कई गांव प्रभावित हुए हैं।

 


मालूम हो कि बांध की कुल भराव क्षमता 61.25 फीट है। पिछले साल 60 फीट भरने के बाद गेट खोले गए थे।

पिछले साल 23 जुलाई तक मात्र 641.7 एमसीएफटी पानी ही बांध में था। परन्तु इस बार सात गुना अधिक पानी जवाई में है और तेजी से आवक हो रही है।

Check Also

अजमेर में मस्जिद में सो रहे मौलवी की हत्या, मुस्लिमों में रोष

अजमेर। रामगंज थाना क्षेत्र के कंचन नगर में स्थित मस्जिद में हुए एक हमले में …