Breaking News
Home / breaking / दरगाह बाजार में गूंजे जयश्री राम के नारे

दरगाह बाजार में गूंजे जयश्री राम के नारे

अजमेर की सड़कों पर झूम उठी सिंधीयत

add kamal

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल का अवतरण दिवस चेटीचंड इस बार भी पूरे जोश-खरोश से मनाया गया। बुधवार को पूरा शहर सिंधीयत के रंग में रंगा नजर आया। शहर में निकाले गए विशाल जुलूस ने यादगार छाप छोड़ दी।

IMG_20170329_191245_HDR

सुबह देहली गेट स्थित लाल साहिब मंदिर से शुरू हुआ जुलूस शहरभर में से होता हुआ रात करीब 11.30 बजे पुनः देहली गेट पहुंचकर विसर्जित हुआ।

IMG_20170329_225150_HDRIMG_20170329_235304IMG_20170329_235246

जुलुस में करीब 63 शानदार झांकियां शामिल थीं। इन्हें देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा।

लाखों रुपए की आइसक्रीम-कोल्डड्रिंक वितरित

जुलूस के स्वागत में सिंधी समाज के लोगों ने प्रसाद के रूप में लाखों रुपए की आइसक्रीम, शर्बत, कोल्डड्रिंक, बिस्कुट, कुरकुरे, कचौड़ी, समोसा, चॉकलेट आदि का आमजन में वितरण किया। जगह-जगह छोले चावल का प्रसाद भी बांटा गया।

 

राम मंदिर की झांकी रही आकर्षण का केंद्र

IMG_20170329_233131

जुलूस में इस बार अयोध्या के प्रस्तावित राम मंदिर की झांकी भी निकाली गई। इसमें मंदिर का मॉडल बनाया गया और राम का वेश धरे एक युवक धनुष की प्रत्यंचा पर बाण चढ़ाए था। इस झांकी के आगे चल रही युवाओं की टोली जय श्री राम के जयकारे लगा रही थी। इस झांकी के साथ विशेष पुलिस बल भी था। इसी तरह  दरगाह बाजार धान मंडी के यहां युवक डीजे लगाकर राम मंदिर सम्बन्धित नारे लगा रहे थे।

 

Check Also

27 अप्रैल शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 08.18 …