Breaking News
Home / जयपुर / देवली में ओवरक्राउडेड रोडवेज बस पलटी, 8 की मौत- 43 घायल

देवली में ओवरक्राउडेड रोडवेज बस पलटी, 8 की मौत- 43 घायल

tonk accident
मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका
जयपुर/देवली। टोंक जिले के देवली में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 पर राजस्थान रोडवेज की ओवरक्राउडेड बस के पलटने से 8 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 43 यात्री घायल हो गए।
इस दर्दनाक सड़क हादसे में ज़्यादातर यात्री वनरक्षक भर्ती परीक्षा देकर बूंदी से जयपुर लौट रहे थे। घायलों का टोंक के स्थानीय सआदत अस्पताल में इलाज जारी है।
गंभीर रूप से घायल एक दर्जन के लगभग लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार के लिए रैफर किया गया।
आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

tonk accident01
हादसा देवली के धांधोली मोड़ पर हुआ। बूंदी से जयपुर के लिए जा रही रोडवेज बस अचानक से अनियंत्रित होकर अपना संतुलन खो बैठी और पलट गई।
घटना की सूचना के बाद क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र गुर्जर, टोंक विधायक अजीत सिंह मेहता, सांसद सुखबीर जौनापुरिया और जिला कलेक्टर समेत कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे। चिकित्सा विभाग को उचित इलाज के निर्देश देने के साथ ही घायलों की कुशलक्षेम पूछी।

ये हैं मृतकों के नाम
बस दुर्घटना में मृतकों में बद्रीनारायण पुत्र श्रीनारायण जाट निवासी बालापुरा तहसील डिग्गी, रणजीत सिंह पुत्र भंवरलाल जाट निवासी काचरियां तहसील टोडारायसिंह, विनोद कुमार पुत्र गंगाराम रैगर निवासी चांदसिंहपुरा तहसील दूनी टोंक, अर्जुनलाल पुत्र बद्री रैगर निवासी जालपाली मूंदरा तहसील सीकर, नरेन्द्र कुमार पुत्र प्रहलाद यादव निवासी बीसनगढ़ शाहपुरा जयपुर आदि शामिल हैं।

इन्हें किया गया जयपुर रेफर
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। इन घायलों में बिजेश पुत्र बाबूलाल निवासी खेतडी जिला झून्झूनू, कालूराम पुत्र देवालाल बनेडियां तहसील टोडारायसिंह, मोरपाल पुत्र हीरालाल हिण्डोली जिला बूंदी, भवानी पुत्र राजाराम लांक टोंक, अभिषेक पुत्र शंकर यादव नीम का थाना गांव ग्वाला, खुशीराम पुत्र भगवत निवासी धोली डिग्गी, कैलाश पुत्र जगदीश प्रसाद झुंझुनूं, प्रेमसिंह चौधरी पुत्र बलवान अलवर छतरपुर किशनगढ़, मनराज पुत्र भंवरलाल भोजपुरा, नवीन पुत्र मदनलाल मण्डावर टोंक, तेजपाल पुत्र मालीराम चेलावाल आमेर और पप्पू पुत्र मुकुन्दी जाट निवासी जेतपुरा चौमू शामिल हैं।

ये हैं अन्य घायलों के नाम
हादसे में अन्य घायलों में रमेश पुत्र श्योनाथ कनवाडा, हेमन्त पुत्र गोपाल अजमेर, मनोज पुत्र बाबूलाल घाड टोंक, दिनेश शर्मा पुत्र तुलसाराम भागडना सीकर, सियाराम पुत्र रामसिंह बांदीकुई, रामलाल पुत्र श्रीलाल फरियादपुरा दूदू , ओमप्रकाश पुत्र श्योजीलाल टोपा टोडारायसिंह, विनोद पुत्र सत्यनारायण पालडी टोंक, राजपाल पुत्र धन्नालाल भोजनगर नवलगढ़, लोकेश पुत्र भटंवरलाल न्यू रामगढ जयपुर, कमलेश पुत्र राजेन्द्र खटीक निवाई, शेलेष पुत्र अमर चौधरी अजगांव झून्झूनू, रामरतन पुत्र लक्ष्मीनारायण डारडातुर्की टोंक, अंकिता पुत्री मनफूल जाट निवासी हेमरीकंला झून्झूनू, मुकेश पुत्र गिरधारी जाट हमेरीकंला झून्झूनू, कानी बाई पत्नी रामप्रकाश शर्मा महादेवाली टोंक, ममता पुत्री नाथूलाल जाट निवासी देव गांव चाकसू, प्रधान पुत्र नाथूलाल देवगांव चाकसू, महेश पुत्र बाबूलाल कंवरियां निवाई, राजेश पुत्र फूलचंद स्वामी और मंजू पत्नी राजेश स्वामी निवासी रतनपुरा फागी शामिल हैं।  ये सभी टोक स्थित राजकीय सआदत अस्पताल में भर्ती हैं जहां इनका उपचार किया जा रहा हैं।
इसी तरह से अन्य घायलों में घनश्याम पुत्र लल्लू प्रसाद सैनी और राधामोहन पुत्र केलाशचंद निरजला तहसील लालसोट, शम्भूदयाल पुत्र रामलाल भार्गव, लेखराज, लोकेश पुत्र शायर सिंह राजपूत निवासी हरदास का बांस अजीतगढ़ सीकर, हर्षित कुमार पुत्र जगमाल सिंह जाट निवासी गुढ्ढागोड जी झून्झूनू, कन्हैयालाल पुत्र मंगलराम निमोला टोंक, रघुवीर पुत्र किशन सिंह निवासी पांच्यावाला करणी विहार जयपुर, रमेश पुत्र हनुमान जाट निवासी निठारा तहसील शाहपुरा जयपुर और रविन्द सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिह जाट निवासी कारी थाना नवलगढ़ झुंझुनंू शामिल है। इनका राजकीय सआदत अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री-पूर्व मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने इस बस दुर्घटना में 6 व्यक्तियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।  उन्होंने हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
राजे ने अधिकारियों को घायलों के इलाज के लिए माकूल इन्तजाम करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना को लेकर शोक व्यक्त किया है।

डेढ़ सौ से ज्यादा थे सवार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस ओवरक्राउडेड थी। उसमें डेढ़ सौ से ज्यादा सवारियां थीं।

Check Also

मुस्लिम आक्रांताओं के मजहबी उन्माद का साक्षी अढ़ाई दिन का झोपड़ा

  अजमेर। अढ़ाई दिन का झोपड़ा आजकल चर्चा में है। सात मई को जैन आचार्य सुनील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *