Breaking News
Home / breaking / बारातियों से भरी मिनी बस का एक्सीडेंट, आधीरात मचा कोहराम

बारातियों से भरी मिनी बस का एक्सीडेंट, आधीरात मचा कोहराम

बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्रमें कल देर रात बारातियों से भरी एक मिनी बस के ट्रोले से टकराने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजलदेसर थाना क्षेत्र के बीनादेसर गांव की एक बारात मूडसर गांव गई थी। वहां से विवाह समारोह के बाद चालक सहित 16 बाराती एक मिनि बस से बीनादेसर लौट रहे थे कि रात करीब पौने दो बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर बिग्गा गांव से कुछ दूर मिनी बस एक वाहन से टकरा गई। इससे महावीर प्रसाद (55), लेखराम (45), गोरधन राम (45), सुखराम (60) और तोलाराम की मौत हो गई।

 

जबकि चिमन लाल, महावीर, हंसराज, ईश्वर, परमेश्वर लाल, कैलाश, बीरमनाथ, पप्पूराम, बजरंग, मोतीलाल, कालूराम घायल हो गये। हादसे में घायल हुये सभी लोगों को डूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेज दिया।

Check Also

29 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …