Breaking News
Home / अजमेर / बीएसटीसी परीक्षा 8 को

बीएसटीसी परीक्षा 8 को

exam2
अजमेर। बीएसटीसी की परीक्षा प्रदेश के समस्त जिलों में 8 मई रविवार को अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। इस परीक्षा में इस वर्ष कुल 512383 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे तथा इस हेतु कुल 1463 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा समस्त राजस्थान के 33 जिला मुख्यालयों तथा 23 अन्य स्थानों पर कुल 56 शहरों एवं कस्बों में आयोजित करवाई जाएगी।

 

बीएसटीसी समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि बीएसटीसी प्रवेश पूर्व परीक्षा के लिए कुछ परीक्षा सामग्री केन्द्रों पर आज तथा शेष परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सामग्री कल रवाना की जाएगी। परीक्षा सामग्री के लिए विश्वविद्यालय में काउन्टर बनाये गये हैं तथा परीक्षा सामग्री विश्वविद्यालय द्वारा मनोनीत विश्वविद्यालय प्रतिनिधि जिलों में लेकर जायेंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र हेतु एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया हैं जो परीक्षा के दौरान सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु संबंधित जिला कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखे गये हैं जिससे वे परीक्षा के दौरान शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग कर सकें। नकल की रोकथाम हेतु उडऩदस्ते बनाये गये है निर्धारित उडऩदस्तों में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि तथा विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि नियुक्त किये जायेंगे जो परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों का सघन दौरा करेंगे। प्रो$ सारस्वत ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान मोबाईल फोन, ब्लयू टूथ, टेबलेट, केल्युकेलटर तथा अन्य इलेक्ट्रोनिक डिवाईस ले जाने पर रोक रहेगी। तथा नकल करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। प्रो$ सारस्वत ने बताया कि परीक्षा 8 मई को ही आयोजित की जाएगी परीक्षा की तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है तथा अभ्यर्थी झूंठी अफवाहों पर ध्यान न दें। अभ्यर्थियों को परीक्षा संबंधी कोई परेशानी हो तो अभ्यर्थी बीएसटीसी की हैल्पलाईन नं$ तथा 7340610702, 7340610703 कंट्रोल रूम के दूरभाष 2787083 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Check Also

कांग्रेस के सोशल मीडिया ग्रुप में मीडिया को बताया मोदी की ‘तवायफ’

सन्तोष खाचरियावास @ अजमेर चुनावी घमासान के दौर में बीजेपी को कोसते-कोसते कांग्रेसी अब खुलकर मीडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *