Breaking News
Home / अजमेर / राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद का प्रदेश अधिवेशन जयपुर में कल

राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद का प्रदेश अधिवेशन जयपुर में कल

अजमेर। राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद (बी॰एम॰एस॰) का अधिवेशन रविवार को जयपुर में आयोजित होगा। अजमेर में शनिवार को कर्मचारी नेताओं ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया।


ज़िला मंत्री मनोज वर्मा ने बताया कि आदर्श विध्यामंदिर राजा पार्क जयपुर में रविवार 17 सितम्बर को होने वाले सप्तम प्रदेश अधिवेशन में पीडब्ल्यूडी, ज़िला परिषद, पीएचईडी, सहकारिता, चिकित्सा, माध्यमिक व प्रारम्भिक शिक्षा , पशुपालन , महिला इंजीनियरिंग कॉलेज, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, पशुपालन, ज़िला परिवहन, आबकारी, खनिज, टीटी कॉलेज, पंजीयन व मुद्रांक, वन, ईटी सेल, संभागिय आयुक्त व ज़िलाधीश कार्यालय अजमेर सहित अन्य कई कार्यालय के मंत्रालयिक कर्मचारी व प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

 
ज़िला अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि अधिवेशन में जाने वाले कर्मचारियों के लिए ज़िला परिषद कार्यालय के बाहर रविवार प्रातः 6:00 से बजे बसों की व्यवस्था की गयी है जो 6:30 बजे जयपुर को प्रस्थान करेगी ।
डाक बंगलो अजमेर में हुई तैयारी मीटिंग में प्रदेश महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा, प्रदेश कोषाध्यक्ष वंश प्रदीप सिंह, मनोज वर्मा, अनिल जैन, दीपक मंडोलिया, अमृत अग्रवाल, जितेंद्र मोयल, भँवर सिंह आदि ने तैयरियों पर चर्चा की।

Check Also

VIDEO : बारातियों की तरह बैंड-ढोल और लाइट उठाने वालों की भी खातिरदारी

आखातीज के अबूझ सावे पर अजमेर में एक शादी बनी मिसाल अजमेर। आखातीज जैसे अबूझ …