Breaking News
Home / जयपुर / राजस्थान में चिकित्सक लेंगे बेटियों को गोद

राजस्थान में चिकित्सक लेंगे बेटियों को गोद

girl
जयपुर। प्रदेश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में सक्रिय सहभागिता करते हुए इंडियन मेडिकल ऐसोसियेशन से जुड़े समस्त चिकित्सक एक-एक बेटी को गोद लेकर उसकी स्नातक स्तर तक की पढ़ाई को प्रायोजित करेंगे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ द्वारा इंडियन मेडिकल ऐसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ. एसएस अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों से बेटी बचाओ अभियान से जुडऩे एवं प्रदेश में बाल लिंगानुपात को सुधारने के लिए पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों की सख्ती से अनुपालना कर कन्या भ्रूण हत्या रोकने में हरसंभव सहयोग का आग्रह पर यह निर्णय लिया गया है।

अतिरिक्त मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ.नीरज के.पवन एवं इंडियन मेडिकल ऐसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस.एस.अग्रवाल ने बुधवार प्रात: स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक में आईएमए के सदस्य चिकित्सकों द्वारा बेटियों को गोद लिये जाने के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि आईएमए सदस्य अपनी इच्छानुसार एक बालिका को गोद लेकर उस बालिका की स्नातक स्तर तक की पढाई की सभी व्यवस्थाएं स्वेच्छा से करेंगे।

डॉ.पवन ने बताया कि चिकित्सकों को गोद ली गयी बालिका का नाम, पता,मोबाइल व शैक्षणिक स्तर इत्यादि की सूचना निर्धारित प्रपत्र में स्वास्थ्य भवन में स्थापित बेटी बचाओ प्रकोष्ठ में देने के लिए कहा गया है। चिकित्सकों द्वारा दी गयी इस सूचना के आधार पर उन्हें आगामी 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मान एवं सम्मान-पत्र प्रेषित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के अतिरिक्त अन्य व्यक्ति भी बालिकाओं को स्नातक स्तर तक की पढ़ाई के लिए प्रायोजित कर सकते हैं एवं इसकी सूचना बेटी बचाओ प्रकोष्ठ में प्रेषित करने पर उन्हें भी सम्मान.पत्र प्रेषित किये जाएंगे।

अतिरिक्त मिशन निदेशक ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी से राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत गठित महिला आरोग्य समितियों द्वारा कच्ची बस्तियों में निर्धन परिवारों की प्रतिभाशाली बालिकाओं को चिहिन्त किया जा रहा है। इच्छुक चिकित्सक या अन्य महानुभाव इन बालिकाओं को स्नातक स्तर तक की पढ़ाई के लिए प्रायोजित कर सकते हैं।

इंडियन मेडिकल ऐसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अग्रवाल ने बताया कि ऐसोसियेशन के सभी सदस्य एक-एक बालिका को गोद लेकर उसकी स्नातक स्तर तक की पढ़ाई के लिए प्रायोजित करने हेतु सिद्धान्त: सहमत है एवं इस आशय के प्रपत्र भरकर बेटी बचाओ प्रकोष्ठ को यथाशीघ्र प्रेषित किये जायेंगे। प्राईवेट हॉस्पिटल एवं नर्सिंगहोम सोसायटी मानद सचिव डॉ. विजय कपूर एवं जयपुर मेडिकल ऐसोसियेशन के उपाध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता ने बताया कि सभी चिकित्सक बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ अभियान में सक्रिय सहयोग करेंगे।

Check Also

मुस्लिम आक्रांताओं के मजहबी उन्माद का साक्षी अढ़ाई दिन का झोपड़ा

  अजमेर। अढ़ाई दिन का झोपड़ा आजकल चर्चा में है। सात मई को जैन आचार्य सुनील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *