Breaking News
Home / breaking / वेतन वृद्धि पर रोक के आदेश से कर्मचारी संगठनों में गुस्सा, सरकार पर साधा निशाना

वेतन वृद्धि पर रोक के आदेश से कर्मचारी संगठनों में गुस्सा, सरकार पर साधा निशाना


अजमेर। ग्रेड पे विवाद के चलते राजस्थान सरकार ने वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है। इससे कर्मचारियों में खासा रोष है।
भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद ने सरकार से इन आदेशों को वापस लेने की मांग की है।


परिषद के प्रदेश मंत्री रणधीर सिंह कच्छावा और
ज़िला मंत्री अजमेर मनोज वर्मा ने कहा कि एक ओर सरकार ने कर्मचारियों के दबाव में तीन मंत्रियों की कमेटी गठित की है।

यह कमेटी आदेशों की समीक्षा व कर्मचारी संघ की बात सुनकर उनसे चर्चा करने जा रही है, वही दूसरी ओर वित्त सचिव वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दे रहे हैं। यह दोहरी नीति बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने शीघ्र ही वेतन वृद्धि रोकने का आदेश वापस नहीं लिया तो पूरे राजस्थान में मंत्रियों का घेराव किया जाएगा।

Check Also

भाजपा के पूर्व विधायक का महिला के बाल संवारते वीडियो वायरल, गाड़ी भी हुई सीज

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर …