Breaking News
Home / breaking / सहकार भारती के छठे राष्ट्रीय अधिवेशन का झंडारोहण के साथ पुष्कर में शुभारंभ

सहकार भारती के छठे राष्ट्रीय अधिवेशन का झंडारोहण के साथ पुष्कर में शुभारंभ

पुष्कर। पुष्कर मेला मैदान में तीन दिवसीय सहकार भारती के छठे राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत शुक्रवार शाम झंडारोहण के साथ हुई। मेला मैदान पर हजारों प्रतिनिधियों के सानिध्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योतिन्द्र मेहता व राष्ट्रीय महामंत्री उदयराव जोशी ने झंडारोहण किया।

इससे पूर्व सहकारिता गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई एवं सभी कार्यकर्ताओं ने सहकारिता संकल्प मंत्र दोहराया। इसके ठीक बाद सायंकाल महाआरती तीर्थ सरोवर के वराह घाट पर हुई। आरती में शामिल होने के लिए सभी प्रतिनिधि मेला मैदान से हाथ में झण्डे लेकर वराह घाट तक जुलूस/पंथसंचलन करते हुए पहुंचे। जहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मेहता व राष्ट्रीय महामंत्री जोशी के सानिध्य में महाआरती का आयोजन किया गया। इस दौरान देश से 27 प्रान्तों से आए हजारों प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मेला मैदान पर प्रदर्शनी का उद्घाटन

सहकार भारती के राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं अधिवेशन को चित्रित करती प्रदर्शनी का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष मेहता व महामंत्री जोशी के करकमलों से किया गया।

मीडिया सह प्रभारी मनोज वर्मा ने न्यूज नजर को बताया कि इस अवसर पर सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर, राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री विष्णु बोबडे, संरक्षक संतीश मराठे, अधिवेशन संयोजक प्रमोद सामर, प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौबीसा, प्रदेश संगठन प्रमुख हनुमान अग्रवाल, अधिवेशन समिति अध्यक्ष मोहन परमार सहित देश के विभिन्न प्रान्तों से आये समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Check Also

29 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …