Breaking News
Home / breaking / कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची, ढोल नगाड़ों से किया स्वागत

कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची, ढोल नगाड़ों से किया स्वागत

 

जयपुर। वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए सोलह जनवरी से लगाई जाने वाली वैक्सीन की पहली खेप आज राजस्थान पहुंची।

चिकित्सा विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वैक्सीन की पहली खेप पूर्वाह्न ग्यारह बजे जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंची जहां से उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीधे आदर्श नगर स्थित स्टेट ड्रग स्टोर सेंटर लाया गया। वैक्सीन के स्टोर पर पहुंचने पर विधिवत पूजा अर्चना कर एवं ढोल नगारे बजाकर उसका स्वागत किया गया। भारत बायोटेक कंपनी की बनाई कोवैक्सीन की यह पहली खेप में बीस हजार वैक्सीन हैं। पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशील्ड की चार लाख 43 हजार से अधिक डोज शाम तक जयपुर पहुंचने की संभावना हैं।

प्रदेश में शुरुआत में कोरोना वैक्सीन की 6 लाख 3 हजार 500 डोज पहुंचने की योजना हैं। इसमें 5.43 लाख सीरम इंस्टीट्यूट की जबकि 60 हजार डोज भारत बायोटेक कंपनी की हैं।

 

सूत्रों ने बताया कि वैक्सीन प्रदेश के सातों संभागों के लिए जयपुर और उदयपुर में पहुंचेगी और जयपुर से जयपुर सहित छह संभागों में वैक्सीन पहुंचाई जायेगी जबकि उदयपुर संभाग में उदयपुर से ही वैक्सीन की आपूर्ति की जायेगी। वैक्सीन को लेकर प्रदेश में पूरी तैयारी कर ली गई हैं और इसके लिए चिकित्सा विभाग ने पूर्वाभ्यास भी किया है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में सोलह जनवरी को पहले चरण में करीब साढ़े चार लाख हैल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जायेगी।

Check Also

प्रसिद्ध TV कलाकार कपिल पंजाबी ने अजमेर में किया मतदान 

न्यूज नजर डॉट कॉम अजमेर। लोकतंत्र का आधार मताधिकार है। यह अधिकार होने के साथ …