Breaking News
Home / breaking / VIDEO : दूल्हे की तरह घोडे पर सवार होकर नामांकन भरने आई महिला प्रत्याशी

VIDEO : दूल्हे की तरह घोडे पर सवार होकर नामांकन भरने आई महिला प्रत्याशी

अजमेर। विधानसभा चुनाव में नामाकंन भरने के अंतिम दिन सोमवार को अजमेर कलेक्ट्रेट राजनीतिक गहमागहमी से गुलजार रहा। इन सबके बीच बीपीएल पार्टी उम्मीदवार बीना सुकरिया दूल्हे की तरह सज संवरकर घोडे पर सवार होकर जैसे ही वे कलेक्ट्रेट पहुंची तो इस नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड लग गई। उन्होंने अजमेर दक्षिण विधानसभा से उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया। कांग्रेस, शिवसेना और आम आदमी पार्टी के अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किए। 

शिवसेना प्रत्याशी ने दाखिल किया पर्चा

अजमेर दक्षिण से शिवसेना प्रत्याशी परमेन्द्र चौहान भी समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। शिवसेना प्रदेश सचिव शिवसेना मुन्नालाल शर्मा, लक्ष्मण सिंह चौहान, हनी शर्मा, हेमन्त चौहान, राहुल शर्मा, जयपाल सिंह खंगारोत, गोविन्द्र यादव, ओमप्रकाश गहलोत, वीर गुर्जर, नारयरण गौड, कल्याण सिंह, भरत प्रताप सिंह भाटी, संतोष चौहान, प्रीती चौहान, वैशाली चौहान, कमलेश बालवानी, शानू विष्ण दत्त, सुनील गौड, संजय श्रीवास्तव, सुभाष जोशी, नीरज यादव समेत बडी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

आम आदम पार्टी के दो प्रत्याशियों ने भी अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल किए। अजमेर उत्तर सीट से वीरेन्द्र सिंह और अजमेर दक्षिण सीट से पंकज जटिया पर्चा भरने पहुंचे। उन्होंने कहा कि आप पार्टी राजस्थान में भी दिल्ली की तरह सरकार चलाएंगी। हमारे सरकार बनते ही भ्रष्टाचारियों की जगह जेल में होगी। भाई भतीजावाद को नहीं पनपने देंगे। मूलभूत सुविधाएं मिलना आमजन का हक है, इसके लिए आवाज उठाना हमारी प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर तरुण अग्रवाल, नवरतन सोनी, जिलाध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी, सज्जी मैथ्यू समेत बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

अजमेर में मस्जिद में सो रहे मौलवी की हत्या, मुस्लिमों में रोष

अजमेर। रामगंज थाना क्षेत्र के कंचन नगर में स्थित मस्जिद में हुए एक हमले में …