Breaking News
Home / breaking / Tiktok का बहिष्कार, 72 घण्टे में भारतीय ऐप ‘Chingari’ के 5 लाख डाउनलोड

Tiktok का बहिष्कार, 72 घण्टे में भारतीय ऐप ‘Chingari’ के 5 लाख डाउनलोड

 

बेंगलुरु। लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन के संघर्ष के बाद देशभर में चीनी ऐप और उत्पादों का बहिष्कार जारी है। इसी कड़ी में लोग चीनी ऐप टिकटॉक (Tiktok) को अन्स्टॉल कर उसकी जगह भारतीय ऐप डाउनलोड कर रहे हैं। 72 घंटे के भीतर चिंगारी ऐप के करीब 5 लाख डाउनलोड हुए हैं।

चिंगारी ऐप के डेवलपरों ने एक बयान में कहा कि चीनी उत्पादों के बहिष्कार के बीच देशभर में उपयोक्ता भारत में बनी ऐप को अपना रहे है। ऐप धीरे-धीरे लोकप्रियता हासिल कर रही है। गलवान घाटी के संघर्ष में पिछले सोमवार को 20 भारतीय जवान शहीद हो गए।

 
डेवलपर विश्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम ने एक बयान में कहा कि पिछले 72 घंटों में हमारी ऐप के करीब पांच लाख डाउनलोड हुए। चिंगारी का परिवार धीरे-धीरे बढ़ रहा है।
उन्होंने दावा किया कि गूगल प्ले स्टोर पर चिंगारी की मांग सबसे ऊपर बनी हुई है। यह मित्रों ऐप से आगे पहले ही निकल चुकी है। मित्रों भी टिकटॉक की तरह शॉर्ट वीडियो ऐप का भारतीय संस्करण है।

Check Also

29 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …