Breaking News
Home / स्पोर्ट्स / फेडरर-सेरेना सेमीफाइनल में, शारापोवा बाहर

फेडरर-सेरेना सेमीफाइनल में, शारापोवा बाहर

roger federer with serena
मेलबोर्न। विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने मंगलवार को आसान जीत के साथ आस्ट्रेलिया ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने मारिया शारापोवा को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया।

sharapova
पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में तीसरी वरीय फेडरर ने छठी सीड चेक गणराज्य के टॉमस बेर्दिच को लगातार सेटों में 7-6, 3-2, 6-4 से हराया और सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने। 17 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन फेडरर ने बेर्दिच के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करते हुए 12वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। स्विस खिलाड़ी इससे पहले भी ग्रैंड स्लेम में दो बार बेर्दिच को हरा चुके हैं।
दूसरी तरफ महिला एकल क्वार्टरफाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीय अमरीकी खिलाड़ी सेरेना ने पांचवीं वरीयता शारापोवा को लगातार सेटों में 6-4, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मौजूदा चैंपियन सेरेना ने शारापोवा के खिलाफ लगातार 17 वीं जीत दर्ज की।
सेमीफाइनल में सेरेना का सामना एगिनरज्स्का रदवांस्का से होगा। चौथी वरीयता पोलैंड की एगिनस्ज्का रदवांस्का ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को6-1 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Check Also

सानिया मिर्जा के फैंस को बड़ा झटका, टेनिस करियर से किया संन्यास का ऐलान

नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपनी गेम टेनिस करियर को लेकर एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *