Breaking News
Home / Uncategorized / नामदेव समाज : आमने-सामने मुखातिब होंगे वाट्स अप फ्रेंड

नामदेव समाज : आमने-सामने मुखातिब होंगे वाट्स अप फ्रेंड

whats appadd kamal
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। यूं तो नामदेव समाजबंधु कई वाट्स अप ग्रुप संचालित कर रहे हैं जिनसे सैकड़ों हजारों लोग जुड़े हुए हैं। इन गु्रप्स पर सार्थक चर्चा व समाज विकास के प्रयास भी हो रहे हैं मगर ग्रुप मेम्बर्स के आपस में आमने-सामने नहीं मिल पाने की कसक फिर भी बाकी है। इसी को देखते हुए कम्युनिटी हैल्प ग्रुप से जुड़े नामदेव बंधुओं ने अच्छी पहल की है। उन्होंने निर्धारित तिथि पर निर्धारित जगह मिलने का निर्णय किया है। कार्यक्रम का अंतिम रूप दिया जा रहा है।

sundha mata

sundha mata1
सुंधामाता शक्तिपीठ में होगा मिलन
कम्युनिटी हैल्प ग्रुप के सदस्यों में 26 व 27 नवम्बर 2016 को जालोर राजस्थान स्थित सुंधामाता शक्तिपीठ में लघु सम्मेलन आयोजित करने की चर्चा चल रही है। सम्मेलन के बहाने वाट्स अप ग्रुप के सभी सदस्य एक जगह एकत्र हो सकेंगे। फिलहाल सभी एक-दूसरे को केवल नाम से पहचानते हैं। सम्मेलन में एक जगह जुटने से वे उनमें और परिचय बढ़ेगा जो समाज विकास की कड़ी में सार्थक साबित होगा।
संभवत: ग्रुप सदस्य 26 नवम्बर की शाम सुंधामाता शक्तिपीठ पहुंचेंगे। साथ रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन भी साथ रहेंगे। इस दौरान समाज विकास पर मंथन होगा। फिलहाल सुंधामाता मंदिर ट्रस्ट से ठहरने, भोजन व सम्मेलन आयोजित करने की अनुमति लेने की कवायद हो रही है। अंतिम कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी।

add

Check Also

मुस्लिम आक्रांताओं के मजहबी उन्माद का साक्षी अढ़ाई दिन का झोपड़ा

  अजमेर। अढ़ाई दिन का झोपड़ा आजकल चर्चा में है। सात मई को जैन आचार्य सुनील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *