Breaking News
Home / breaking / नामदेव जयंती धूमधाम से मनाई, समाज विकास का लिया संकल्प

नामदेव जयंती धूमधाम से मनाई, समाज विकास का लिया संकल्प

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। सन्त शिरोमणि नामदेव जी का जन्मोत्सव मनाने का दौर जारी है। देव प्रबोधनी एकादशी पर जहां देशभर में नामदेव जयंती मनाई गई, वही आगामी दिनों में भी जयंती समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में नामदेव समाज विकास परिषद के तत्त्वावधान में नामदेव जयंती मनाई गई।

इस मौके पर समाज के युवाओं ने समाज का चहुँमुखी करने का संकल्प लिया। इस दौरान मार्गदर्शक धन्नालाल नामदेव, अध्यक्ष आशीष खापरे, कार्तिक नामदेव, अरुण नामदेव, आयुष नामदेव, संदीप नामदेव, सतेंद्र नामदेव, शुभम नामदेव, अभिषेक नामदेव आदि मौजूद थे।

रतलाम में नामदेव समाज वैष्णव छीपा समाज ने सन्त श्री नामदेवजी की जयन्ती उत्साहपूर्वक मनाई।


सुनील नामदेव के निवास पर समाजजन महिलाओं और युवाओं ने अपने आराध्य को याद किया।
संरक्षक जे.आर. वर्मा, अध्यक्ष रमेशचन्द्र छीपा, सचिव हरीश वर्मा, कोषाध्यक्ष गणपत बघेरवाल, विनोद नामदेव, शिवनारायण नामदेव, ओमकुमार रोहिला आदि ने दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की।

जे आर वर्मा, डॉ हरिकृष्ण बड़ोदिया व रमेशचंद्र छीपा ने अपने उद्बोधन में नामदेवजी के जीवन की रोचक एवम चमत्कारिक घटनाओं का वर्णन किया तथा उनके सिद्धांतों पर चलने का आग्रह किया। कार्यक्रम में सुनील नामदेव, सुबोध वर्मा, कृष्णा टेलर, पायल टेलर, विष्णु देशम, कपिल राठिया, रुचि राठिया, मीना बघेरवाल, संध्या वर्मा, प्रिय वर्मा, वसुधा, लक्ष्मी देशमा, रेखा बड़ोदिया, रमा नामदेव आदि उपस्थित थे।

इसी तरह मध्यप्रदेश के खरगोन में आज 4 नवम्बर को नामदेव युवक मंडल की ओर से नामदेव जयंती मनाई जाएगी। एस. के. मण्डवाल ने बताया कि इस अवसर पर नामदेव जी का चल समारोह, भोजन प्रसादी आदि कार्यक्रम होंगे। आयोजन में खरगोन सहित समीपस्थ जिले बड़वानी, खंडवा, धार, इंदौर आदि के समाज बन्धु भी शामिल होंगे।

 

उत्तरप्रदेश के चित्रकूट में 7 नवम्बर को नामदेव जयंती मनाई जाएगी। नामदेव समाज धर्मशाला चित्रकूट के अध्यक्ष अशोक नामदेव ने बताया कि भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट स्थित नामदेव समाज धर्मशाला में जयंती मनाई जाएगी।

उन्होंने देशभर के समाज बन्धुओं से आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है। बाहर से आने वाले बन्धुओं के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था समिति करेगी। इसके लिए अध्यक्ष अशोक नामदेव के मोबाइल नम्बर 9838294387.9621008928 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

देशभर में संत शिरोमणि नामदेव के जन्मोत्सव का जश्न

Check Also

पेट्रोलियम कम्पनियों ने फिर बढ़ाई पेट्रोल में एथोनॉल की मात्रा

-अब 14 प्रतिशत एथोनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल की बिक्री शुरू – रेट में कोई कटौती नहीं, …