Breaking News
Home / breaking / ऑस्ट्रेलिया की संसद में नवजात को स्तनपान कराकर रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया की संसद में नवजात को स्तनपान कराकर रचा इतिहास

स्तनपान
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की संसद में एक सांसद लैरिसा वॉटर्स ने अपनी नवजात बच्ची को स्तनपान करा कर दुनियाभर में अनुकरणीय सन्देश दिया। उनके इस कदम की सभी तरफ तारीफ हो रही है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की संसद में बच्चों को लाने की इजाजत नहीं थी।

 

add kamal

पिछले साल ही कानून बनाकर इसकी अनुमति दी गई और लैरिसा वॉटर्स देश की संसद में नवजात को स्तनपान कराने वाली वह पहली महिला बन गई हैं।

लैरिसा अपने दूसरे बच्चे जन्म देने के बाद मंगलवार को पहली बार संसद पहुंचीं और बच्ची को स्तनपान कराने के लिए वह उसे साथ लेकर आई थीं।

keva bio energy card-1

ट्विटर पर शेयर की फोटो

लैरिसा ने संसद में अपने नवजात को स्तनपान कराने की फोटो अपने फेसबुक प्रोफाइल पर लगाने के साथ ही ट्विटर पर भी शेयर की। उन्होंने लिखा कि मुझे गर्व है कि मेरी बेटी आलिया फेडरल पार्लियामेंट की पहली स्तनपोषित बच्ची है।

Check Also

अवैध मदरसे पर छापा, 21 बच्चों को कराया मुक्त

लखनऊ। दुबग्गा के अवैध मदरसे से बाल आयोग की टीम ने 21 बच्चों को मुक्त …