Breaking News
Home / breaking / पतंग में दौड़ा करंट : बच्चे की जान जाते-जाते बची

पतंग में दौड़ा करंट : बच्चे की जान जाते-जाते बची

खटीमा। पतंग उड़ाते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बालक गंभीर रूप से झुलस गया। डॉक्टरों ने बालक की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया।
देवभूमि कॉलोनी पकड़िया निवासी 11 वर्षीय शिवा पुत्र रूपा घर के पास जमीन से पतंग उड़ा रहा था। इसी बीच उसकी पतंग वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में टच हो गई जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। साथ में पतंग उड़ा रहे अन्य बच्चों ने घटना की सूचना परिजनों एवं ग्रामीणों को दी। आसपास के लोग मौके पर पहुुंचे और 108 एंबुलेंस की सहायता से बालक को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।
बालक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया। बालक को 108 एंबुलेंस से हल्द्वानी ले जाया गया है। डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि बालक 80 से 85 प्रतिशत झुलस गया और उसकी हालत गंभीर है। डॉ. सिंह ने बताया कि झुलसे बालक के हाथ व शरीर में लोहे का पतला तार चिपका मिला है।

Check Also

नई नवेली दुल्हन बीच सड़क पति को छोड़कर थाने पहुंची, बोली-प्रेमी संग रहूंगी

  आगरा। शमसाबाद में शादी के 11वें दिन ससुराल जाते समय बीच सड़क पर पति …