Breaking News
Home / जयपुर / सर्दी असर दिखाने लगी, स्वेटर-शॉल आने लगे नजर

सर्दी असर दिखाने लगी, स्वेटर-शॉल आने लगे नजर

winter
जयपुर। दिन में पंखे की हवा अब कम ही सुहा रही है। शाम बाद तो अब लोगों के शरीर पर स्वेटर और शॉल दिखाई देने लगे हैं। सुबह-शाम में बढ़े सर्दी के असर के साथ शीतलहर का आभास भी होने लगा है।
आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट आएगी और सुबह-शाम के साथ दिन में भी सर्दी का असर दिखाई देने लगेगा। आने वाले पखवाड़े में मौसम में बदलाव आएगा जिसका असर प्रदेश के अन्य जिलों में भी दिखाई देगा।
राजधानी जयपुर में अभी दिन में सर्दी का असर नहीं है।

शाम के बाद लोग हल्के ऊनी परिधान में दिखाई देने लगे हैं। इन दिनों सुबह कार्तिक स्नान करने वाली महिलाएं भी गर्म लिबास में दिखाई दे रही हैं।

बदलते मौसम के साथ लोगों की आदतें भी बदलने लगी हैं। जूस की दुकान से ज्यादा भीड़ अब चाय की स्टालों और चाट पकोड़ों की ठेलों पर दिखाई देने लगी है। शहर के मुख्य भ्रमण स्थलों के बाहर चाट पकोड़ी की स्टालों की संख्या बढ़ गई है। लोग भी बदले मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं।

Check Also

किडनैपिंग केस को दो दिन तक मीडिया से छिपाती रही पुलिस, बाद में लूटी वाहवाही

  अजमेर.अजमेर दरगाह क्षेत्र से अगवा हुई चार साल की बच्ची को पुलिस ने उत्तर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *