Breaking News
Home / जयपुर / हटेंगे अनफिट, भ्रष्ट और दागदार पुलिस वाले

हटेंगे अनफिट, भ्रष्ट और दागदार पुलिस वाले

fat police

जयपुर। गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने भ्रष्ट और दागदार सर्विस वाले पुलिस वालों का रिकॉर्ड तैयार करने के आदेश दिए हैं। गृह मंत्री ने अधिकारियों को काम और छवि के आधार पर ए, बी, सी और डी कैटेगरी में बांटा है। डी कैटेगरी में ज्यादातर दागी हैं। इस सूची में कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के पुलिसकर्मी शामिल हैं। इनके अलावा अनफिट हो चुके पुलिस वालों को सुधरने के लिए तीन माह का समय दिया जाएगा। अगर तीन माह के भीतर वे फिटनेस हासिल नहीं कर पाते तो ऐसे पुलिसकर्मियों को भी सर्विस से बाहर करने की योजना है। दागी पुलिसवालों की अलग से सूची बन रही है, इनमें भ्रष्टाचार और कदाचार के गंभीर आरोपों वाले पुलिसवालों को शामिल किया जाएगा।

Check Also

किडनैपिंग केस को दो दिन तक मीडिया से छिपाती रही पुलिस, बाद में लूटी वाहवाही

  अजमेर.अजमेर दरगाह क्षेत्र से अगवा हुई चार साल की बच्ची को पुलिस ने उत्तर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *