Breaking News
Home / Uncategorized / रिसर्जेंट राजस्थान से पर्यटन में निवेश बढऩे के आसार

रिसर्जेंट राजस्थान से पर्यटन में निवेश बढऩे के आसार

resurgent rajasthan
जयपुर। रिसर्जेंट राजस्थान समिट राजधानी जयपुर के पर्यटन में बूम लाने वाला सिद्ध हो सकता है। 19 से 20 नवंबर को हो रहे समिट में देश और विदेश के दो हजार से ज्यादा जाने माने उद्योगपति आ रहे हैं। इसके अलावा बड़ी तादाद में दूसरे बिजनेस डेलिगेट भी परिवारों के साथ आ रहे हैं।

जो डेलिगेट परिवारों के साथ आ रहे हैं वे राजधानी और आसपास के पर्यटन क्षेत्रों का भ्रमण भी करेंगे और यहां की एंटीक चीजों की खरीदारी भी करेंगे।
रिसर्जेंट राजस्थान में आने वाले डेलिगेट्स को राजधानी के पर्यटन स्थलों का दौरा कराने के लिए शानदार व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस लिहाज से यहां के पर्यटन की ब्रांडिंग भी होगी।

19 नवंबर की शाम को जनपथ पर बड़ा कल्चरल इवेंट रखा गया है। कुल मिलाकर रिसर्जेंट राजस्थान से पर्यटन इंडस्ट्री को बहुत सी उम्मीदें हैं। इस समिट के बाद राजधानी के पर्यटन को काफी फायदा होने का संभावना है।

Check Also

पत्नी से अवैध संबंध के शक में भांजे की हत्या, पुलिस हिरासत में मामा ने भी की खुदकुशी

  दौसा. जिले के लालसोट में पत्नी से अवैध संबंधों के चलते भांजे की हत्या करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *