Breaking News
Home / breaking / नव वर्ष के उपलक्ष में मिले नामदेव समाजबंधु, आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा

नव वर्ष के उपलक्ष में मिले नामदेव समाजबंधु, आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा

रायपुर। नव वर्ष के उपलक्ष में श्री नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ के प्रांतीय संरक्षकों की बैठक श्रीराम परिसर वीआईपी रोड रायपुर में आयोजित की गई।

प्रांतीय संरक्षक ए पी नामदेव के सौजन्य से आयोजित इस अनौपचारिक बैठक में छत्तीसगढ़ प्रांत के अन्य शहरों से वरिष्ठजन को भी आमंत्रित किया गया। इनमें श्री सर्वश्री ज्वाला प्रसाद नामदेव प्रांतीय संरक्षक, एनपी नामदेव कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष, शिव कुमार वर्मा प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विवेक वर्मा प्रांतीय युवा अध्यक्ष, कमल वर्मा अध्यक्ष विवाह प्रकोष्ठ, अखिलेश नामदेव पेंड्रा रोड आदि शामिल थे।

बैठक में आगामी 10 फरवरी बसंत पंचमी को श्री नामदेव जी महाराज का ज्ञानोदय दिवस धूमधाम से मनाने पर चर्चा हुई। साथ ही इस दिन पूरे प्रदेश में भजन पूजन के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पूरे प्रदेश में सभी समाज जनों से अपील की गई। ज्ञानोदय दिवस 10 फरवरी को रायपुर में पूरे श्रद्धा भाव से मनाया जाएगा, इसकी घोषणा महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती संध्या नामदेव ने की।

राजेश नामदेव प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 17 अप्रैल को रायपुर में अखिल भारतीय स्तर का दो दिवसीय भव्य सम्मेलन किया जाएगा। इस सम्मेलन में पूरे देश से समाज हित में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सभी प्रदेशों से सभी वरिष्ठ समाज सेवियों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा। इसमें देशभर में उपस्थित समाज की उप जातियों के साथ संत शिरोमणि नामदेव महाराज के साहित्य, मंदिर धर्मशाला गोत्र उपगोत्र प्रवर की जानकारी अपने अपने कार्य में सफल समाज जनों की पूरी जानकारी दी जाएगी जिससे कि समाज के युवा प्रेरणा ले सकें। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी समाज के सभी प्रमुख जनों के मोबाइल नंबर भी प्रकाशित जाएंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री महोदय से भेंट की जाएगी।
संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज को नमन करने के उपरांत सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से भोजन प्रसादी ग्रहण की और 10 फरवरी को पुनः मिलने के संकल्प के साथ बैठक संपन्न हुई।

बैठक में परिषद के वरिष्ठ संरक्षक योग आचार्य केएल नामदेव प्रांतीय अध्यक्ष राजेश नामदेव, प्रांतीय महिला अध्यक्षा श्रीमती सुषमा नामदेव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकरलाल नामदेव, प्रांतीय संगठन मंत्री विष्णु नामदेव, प्रांतीय संगठन मंत्री त्रिजुगी श्रीवास्तव नामदेव. डा. श्रीमती राजश्री नामदेव, प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य सुरेश नामदेव, प्रांतीय कार्यालय मंत्री अनिल बरोलिया, प्रांतीय प्रवक्ता अनिल वर्मा, जिला महिला अध्यक्षा श्रीमती संध्या नामदेव, ख्याति लब्ध कथक नृत्यांगना प्रिंसी नामदेव, मंत्रालय में पदस्थ शाजापुर निवासी जितेन्द्र सोलंकी, श्रीमती लता बरोलिया, अदिति नामदेव, श्रीमती मीनू नामदेव, श्रीमती मीना के नामदेव, श्रीमती सोनल नामदेव, के डी वर्मा नामदेव प्रांतीय ऑडिटर, एम एल नामदेव, एस के नामदेव, अक्षय चौधरी एवं प्रान्तीय महामंत्री धर्मेश नामदेव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …