Breaking News
Home / breaking / नामदेव समाज के 18 जोड़ों का धूमधाम से निःशुल्क विवाह संपन्न

नामदेव समाज के 18 जोड़ों का धूमधाम से निःशुल्क विवाह संपन्न

न्यूज नजर डॉट कॉम

ग्वालियर। नामदेव क्षत्रिय समाज ग्वालियर चम्बल सम्भाग के तत्त्वावधान में बसन्त पंचमी पर सोमवार को नामदेव समाज का निःशुल्क विवाह सम्मेलन धूमधाम से आयोजित किया गया। इसमें 18 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।

बारात का देखें वीडियो

पवन नामदेव ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक अतर सिंह परिहार व कार्यक्रम संरक्षक कमलेश राजपूत थे।

नगर निगम के सहयोग से ग्वालियर के फूलबाग मैदान में आयोजित इस सम्मेलन में वर-वधू पक्ष से कुछ भी राशि नहीं ली गई।  यानी सम्मेलन पूर्णतः निःशुल्क रहा।

सुबह 10 बजे राधा कृष्ण मन्दिर लक्ष्मण तलैया से बारात धूमधाम से रवाना हुई। दोपहर में बारात स्वागत एवं भोजन का आयोजन हुआ। इसके बाद विवाह संस्कार व पुरस्कार-आशीर्वाद समारोह हुआ।

महापौर विवेक नारायण सेजवलकर ने जोड़ों को प्रमाण पत्र व मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 20-20 हजार की एफडीआर भेंट की। इस मौके पर वैवाहिक जोड़ों के लिए लक्की ड्रा भी निकाला गया। इसमें भारती-रविन्द्र के 100 सीसी की मोटरसाइकिल निकली।

Check Also

अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में दो सुरक्षा प्रहरी सहित 11 अरेस्ट

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित राज्य की एक मात्र उच्च सुरक्षा कारागृह (हाई …