Breaking News
Home / breaking / राजसमन्द में नामदेव समाज ने बसन्तोत्सव हर्षोउल्लास से मनाया

राजसमन्द में नामदेव समाज ने बसन्तोत्सव हर्षोउल्लास से मनाया

 

न्यूज नजर डॉट कॉम
राजसमंद। राजसमन्द नामदेव (छीपा दर्जी) समाज सेवा संस्थान के तत्त्वावधान में आराध्य देव संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज का ज्ञान दिवस बसन्तोत्सव के रूप में साधना शिखर राजसमन्द पर धूमधाम से श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

 


प्रातः 9.30 बजे से 11 बजे तक उपस्थित समाज बंधुओं ने अल्पाहार लिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भेरूलाल नथिया ने की। मुख्य अतिथि समाज के वरिष्ठ गोगालाल थुथगर (मोही), विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष ब्रजमोहन जी ठाड़ा एवं शंभूलाल नथिया थे।

देखें वीडियो

आयोजन में शामिल हुए भीलवाड़ा के समाजसेवी शिवप्रसाद बुलिया ने बताया कि सर्वप्रथम नामदेव जी महाराज के सम्मुख दीप प्रज्वलन, चंदन तिलक एवम माल्यार्पण मुख्यातिथि ने किया।
अतिथि महोदय एवम बाहर से पधारे समाज बंधुओं ने नामदेव जी के जीवन चरित्र एवम समाज में एकता , अखण्डता,व घर परिवार में बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया।


संस्था का आय व्यय का लेखा कोषाध्यक्ष लोकेश नेहरिया ने प्रस्तुत किया ।
सर्वसम्मति से सन्स्थान की वर्तमान कार्यकारणी को ही आगामी तीन वर्ष तक के मनोनीत कर दिया गया ।
आगामी महीनों में रक्तदान शिविर, हॉस्पिटल में फल वितरण, दन्त चिकित्सा शिविर एवम सामाजिक गतिविधियो का आयोजन रखने पर विचार विमर्श किया गया।


महिलाओं द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई। बालिका ईशु व काव्या ने ह्रदय को छू लेने वाली कविता का वाचन किया , “मुझे कोख में मत मारो बाबुल, बेटी हूं मैं तुम्हारी, मैं घर आंगन की फुलवारी हूं, तितली हूं, एक दिन उड़ जाऊंगी”।


दिन में 1बजे से 4 बजे तक विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।


महिला, बच्चों व पुरुषो की कुर्सी रेस, बाल्टी में दूरी से बॉल डालने की प्रतियोगिता रखी गई।
सबसे रोमांचक व आकर्षक पुरुषो की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रहा जिसमे 15 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के सभी अतिउत्साहित समाजबन्धुओं ने भाग लिया ।
4 बजे बाद खेलकूद प्रतियोगिताओ में विजेता एवम समाज की प्रतिभाओ का मुख्य अतिथितियो के द्वारा पारितोषित देकर सम्मान किया गया ।
1.श्री अशोक सर्वा जिन्होंने BSNL की विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर उत्क्रष्ट प्रदर्शन किया ।
2.शुश्री दिव्या मोयल D/O श्रीसत्यनारायण जी(धोइंदा) ने कक्षा 8 में एवम श्रिया वर्मा D/Oश्री ओम प्रकाश जी वर्मा (नथिया) ने कक्षा 10 में सर्वाधिक अंक अर्जित किए।

खेलकूद में पारितोषित :-
कुर्सी रेस -महिला वर्ग
प्रथम -श्रीमती रीना थुथगर ,द्वितीय -श्रीमती सरोज नथिया
बाल वर्ग- प्रथम ईशु थुथगर ,द्वितीय -लविशा नथिया ।
पुरुष वर्ग -प्रथम -बाबूलाल सर्वा ,द्वितीय-अनिल नथिया
बाल्टी में बॉल डालना प्रतियोगिता –
महिला वर्ग -प्रथम -मंजू नथिया ,द्वितीय-वीणा रोलानिया।
पुरुष वर्ग -प्रथम -अनिल नथिया ,द्वितीय-बिटू नथिया।
पारितोषित वितरण के बादसमाज बंधुओं ने श्री नामदेव जी महाराज की आरती उतारी । जय विट्ठल जय नामदेव के जयकारे लगाए गए ।
कार्यक्रम के अंत मे सभी समाज बधुओं ने सामूहिक भोज किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन गोपाललाल रोलानिया धोइंदा एवं रामेश्वर लाल थुथगर मोही वालों ने किया।
भीलवाड़ा के समाजसेवी शिवप्रसाद बुलिया ने श्री नामदेव वैवाहिकी बायोडेटा ग्रुप के बारे में समाजबन्धुओं से चर्चा की। सभी ने इसकी समाज में उपयोगिता व सफलता की भरपूर प्रशंसा की।

बसन्तोत्सव में कांकरोली, कुरज, मोही, राजनगर, गलवा, रेलमगरा, चौकड़ी, आमेट आदि स्थानों से समाजबन्धुओं ने भाग लिया।

यह पढ़ें

नामदेव टांक क्षत्रिय छीपा-दर्जी समाज ने मिलकर निकाली शोभायात्रा, लगाया छप्पन भोग

बसन्त पंचमी पर जगह-जगह निकली सन्त नामदेव जी की शोभायात्राएं

 

Check Also

 2 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, नवमी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …