Breaking News
Home / नामदेव बुलेटिन / 50 युवक-युवतियों ने दिया परिचय, प्रयास सराहनीय

50 युवक-युवतियों ने दिया परिचय, प्रयास सराहनीय

wedding3
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। मध्यप्रदेश के कोतमा (अनूपपुर) में नामदेव समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें लगभग 50 युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया। नामदेव विकास परिषद के बैनरतले गत 22 अक्टूबर को संपन्न हुए इस कार्यक्रम में दूरदराज से आए सामाजिक बंधुओं की गरिमामय उपस्थित रही। आयोजन आपसी एकता व शालीनता से परिपूर्ण रहा।

add

परिषद के अध्यक्ष धन्नूलाल नामदेव ने बताया कि सम्मेलन में लगभग 2500-3000 समाज बंधुओं ने भाग लिया। कोतमा जैसे छोटे कस्बे में इतनी तादाद में समाजबंधुओं का एकत्र होना इस आयोजन की सफलता का प्रतीक रहा।
अध्यक्ष धन्नुलाल नामदेव व रोशनलाल नामदेव के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मनोन अग्रवाल ने सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम का कुशल संचालन ऋषि नामदेव ने किया।

add-godreg

आयोजन में मनोज नामदेव, श्रीविष्णुकांत नामदेव, श्रीमती शशि नामदेव, श्रीमती सूर्या नामदेव, ओमप्रकाश नामदेव आदि ने सहयोग दिया। सभी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
नामदेव समाज विकास परिषद के प्रदेश महामंत्री इंजीनियर जे.के.नामदेव ने बताया कि परिचय सम्मेलन के बाद नामदेव समाज विकास परिषद की बैठक प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव की अध्यक्षता में हुई। इसमें कार्यकारिणी का गठन, पूर्व पदाधिकारियों से दस्तावेज व आय-व्यय लेखा व जानकारी प्राप्त करना व अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा कर निर्णय लिए।
बैठक में शंकर लाल अखोते इन्दौर, कैलाश नामदेव सतना, राजकुमार नामदेव बडवाह, मनोज नामदेव जोधपुर शहडोल, अनिल नामदेव जबलपुर, रोशन लाल नामदेव अनूपपुर, बालेन्दु नामदेव सतना सहित 40 सामाजिक बंधुओं ने भाग लिया। बैठक शाम 7 बजे तक चली।

छीपी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 11 नवम्बर को goo.gl/oLziM4

सिर्फ 1111 रुपए में कीजिए बेटाबेटी के हाथ पीले goo.gl/SOJZea

 खरगोन में भी नामदेव समाज विवाह सम्मेलन की तैयारियां goo.gl/AMwfHt

 नामदेव एकता व वर-वधू परिचय सम्मेलन 26 नवम्बर से goo.gl/xFFsbQ

 सांगानेर में सामूहिक विवाह : नामदेव समाज की सभी खापों को आमंत्रण goo.gl/hHWZzW

 भीलवाड़ा में नामदेव समाज का वैवाहिक परिचय सम्मेलन 4 दिसम्बर को goo.gl/JrYj3F

 नामदेव टांक क्षत्रिय समाज का विवाह सम्मेलन 28 फरवरी को goo.gl/5EorRB

Check Also

अचानक कार का गेट खोलने से हुआ हादसा, बस के नीचे आए तीन छात्र

दमोह। यहां एक कार चालक की गलती का खामियाजा बाइक सवार युवकों को उठाना पड़ा। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *