Breaking News
Home / breaking /  VIDEO : नामदेव समाज ने ठाठबाट से मनाया बसन्तोत्सव, चंग की थाप पर झूमे

 VIDEO : नामदेव समाज ने ठाठबाट से मनाया बसन्तोत्सव, चंग की थाप पर झूमे

 भीलवाड़ा। संत नामदेव भवन संजय कॉलोनी विधुतनगर में शनिवार को श्री विट्ठल नामदेव मंदिर में ज्ञानोदय दिवस बसन्त पंचमी पर्व बड़ी धूमधाम , ठाठबाट एवम् हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
4 फरवरी शुक्रवार को रात्रि में श्री राम सत्संग समिति द्वारा  संगीतमय सुंदर काण्ड पाठ व  ढप,चंग के साथ भजनो की सुन्दर प्रस्तुति दी गई। चंग की थाप पर सभी थिरक उठे।
भवन एवम मंदिर को फूलमालाओं , रंगीन गुब्बारों एवम आकर्षक लाइटों से सजाया गया । भवन परिसर में नामदेव जी के चित्रों की आकर्षक झांकी सजाई गई ।

देखें वीडियो

शनिवार को सर्वप्रथम प्रातः 8 बजे 12 बजे तक मंदिर में बिराजति श्री विठ्ल भगवान व सन्त शिरोमणि नामदेव जी  महाराज एवम् शिव परिवार का वेद मंत्रो से पूजा अर्चना के साथ दुग्धधारा अभिषेक किया गया ।
अभिषेक के बाद में श्री विट्ठल भगवान,श्री नामदेव जी , शिव परिवार ,दत्तात्रेय , माता सरस्वति , अम्बे माता , का मनमोहक नयनाभिराम श्रृंगार कर आकर्षक पीत वस्त्रों की झिलमिल सुन्दर पोशाकें पण्डित राधेश्याम जी एवम सत्यनारायण  ठाड़ा ने धारण कराई  । हनुमान जी को सुंदर चोले से श्रंगारित किया गया। ठाकुर जी को सम्मुख महिलाओं द्वारा सुन्दर  भजनों से रिझाया गया । “थाली में बागा झगामगा नामदेव जी ने पैरावा जी” , “सतजुग रा साँचा नामदेवजी दर्जिया रो मान बढायो जी “

यह भी देखें

बाद में भवन परिसर में हवनयज्ञ  किया गया  जिसमे सभी समाज बंधुओ ने श्री नामदेव देश एवम समाज में एकता ,अखण्डता ,  सभी की सुख शांति के लिये  आहुतिया दी गई । हवन की पूर्णाहुति के पश्चात श्री विट्ठल व नामदेव जी महाराज  की महाआरती सभी समाज बंधुओ के द्वारा की गई ।
आरती पश्चात ठाकुर जी को जयकारों के साथ केशरिया भात, मिष्ठान का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया ।
अंत मे अध्यक्ष शिवप्रसाद बूलिया ने ज्ञानोदय दिवस  बसंतोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए  सभी समाजबन्धुओ का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में समाज के बड़ी संख्या में पुरुष,एवम महिलाएं उपस्थित रहे ।

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …