Breaking News
Home / मध्यप्रदेश / चौराहे पर रंगे हाथो पकड़ाया पटवारी

चौराहे पर रंगे हाथो पकड़ाया पटवारी

arrest
उज्जैन। लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार दोपहर को बडऩगर स्थित कोर्ट चौराहे पर पटवारी विजयपाल सिंह को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा। पटवारी कृषि भूमि नामांतरण और पावती बनाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था।
लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम करोंदा निवासी प्रकाशलाल यादव की शिकायत के बाद ग्राम बालोदालक्खा के पटवारी विजयपाल सिंह को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया। लोकायुक्त पुलिस ने बडऩगर के कोर्ट चौराहे पर कार्रवाई की। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई थी। निरीक्षक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकाशलाल यादव ने 19 फरवरी को लोकायुक्त एसपी दिलीपकुमार सोनी को लिखित शिकायत की थी, जिसके बाद उक्त कार्रवाई की गई।
यह था मामला
फरियादी प्रकाशलाल यादव के ससुर हरिराम गेहलोत की मौत हो जाने के बाद उनकी कृषि भूमि साले भेरूलाल के नाम पर करवाने के लिए उन्होंने तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था। आवेदन पटवारी विजयपाल सिंह के पास पहुंचा। पटवारी ने जमीन के नामांतरण और पावती बनाने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त पुलिस को की। पटवारी ने ही मंगलवार को कोर्ट चौराहे पर 3 हजार रुपए लेकर प्रकाश को बुलाया था। जहां योजना बनाकर लोकायुक्त पुलिस ने उसे धरदबोचा।

Check Also

अचानक कार का गेट खोलने से हुआ हादसा, बस के नीचे आए तीन छात्र

दमोह। यहां एक कार चालक की गलती का खामियाजा बाइक सवार युवकों को उठाना पड़ा। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *