Breaking News
Home / breaking / दौड़ती ट्रेन में बिगड़ी महिला यात्री की तबीयत, सिंधिया के कॉल ने बचाई जान

दौड़ती ट्रेन में बिगड़ी महिला यात्री की तबीयत, सिंधिया के कॉल ने बचाई जान

ग्वालियर। भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस में गुरुवार रात आगरा की महिला सहयात्री की तबीयत बिगड़ गई।
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उसी ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। उन्होंने ‘प्रभु’ बनकर महिला की मदद की।
अब तक आपने पूर्व रेलमंत्री को ट्रेन में यात्रियों के एक ट्वीट पर मदद करने की कई खबरें पढ़ी होंगी। इस बार सिंधिया ने यह भूमिका निभाई।

दरअसल सिंधिया गुरुवार शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर से दिल्ली के लिए यात्रा कर रहे थे। उनके कोच में एक महिला सहयात्री वंदना की तबीयत अचानक खराब हो गई।
ट्रेन में मेडिकल असिस्टेंस की तलाश की गई लेकिन कोई भी डॉक्टर शताब्दी एक्‍सप्रेस में नहीं मिला।
इस पर ज्योतिरादित्य ने रेल मंत्री पीयूष गोयल और डीआरएम समेत कई संबंधित अफसरों को फोन कर मदद मांगी। करीब एक घंटे के बाद एंबुलैंस मौके पर पहुंची और सिंधिया खुद इस महिला यात्री को लेकर अस्पताल पहुंचे।

 

यह भी पढ़ें

रेलवे के खाने में निकली छिपकली, यात्री ने सुरेश प्रभु को फोटो ट्वीट की

रेल मुसाफिर बोले, हे प्रभु ! अबकी बार कहां रह गए…?

रेलमंत्री प्रभु ने फिर बचाई एक जान

Check Also

VIDEO : बारातियों की तरह बैंड-ढोल और लाइट उठाने वालों की भी खातिरदारी

आखातीज के अबूझ सावे पर अजमेर में एक शादी बनी मिसाल अजमेर। आखातीज जैसे अबूझ …