Breaking News
Home / मध्यप्रदेश / प्रशासन का एक और फरमान, जूते-चप्पल न पहनकर आएं श्रृद्घालु

प्रशासन का एक और फरमान, जूते-चप्पल न पहनकर आएं श्रृद्घालु

poojan
धार। बसंत पंचमी पर जिला मुख्यालय स्थित संरक्षित स्मारक (भोजशाला-कमाल मौला मस्जिद) में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु 9 स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था है, जिनमें नौगांव, इन्दौर नाका, देवीजी नाका, उदय रंजन क्लब, वाणी वेयर हाउस परिसर, दशहरा मैदान (जेल रोड), एस.पी.डी.ए. ग्राउण्ड, एफ.सी.आई. गोडाउन तथा फु टा कुॅंआ तिराहा  है।

कलेक्टर श्रीमन शुक्ल व पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने संयुक्त रूप से अपील/अनुरोध किया है कि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए वाहनों की पार्किंग नियत स्थल पर ही करें। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण आदेशानुसार श्रद्धालुओं को संरक्षित स्मारक के भीतर सिर्फ मुठ्ठी भर पुष्प व चावल ले जाने की अनुमति है।

अत: श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई तकलीफ न हो, इस वास्ते अपील है कि उक्त वस्तुओं के अतिरिक्त कोई भी वस्तु जैसे मोबाइल, कैमरा, खाद्य सामग्री, माचिस, पर्स, बेग, पानी की बोतल आदि लेकर न आएं। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सुचारू व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए यह भी अपील है कि जूते-चप्पल पहनकर संरक्षित स्मारक के पास न आएं।

Check Also

अचानक कार का गेट खोलने से हुआ हादसा, बस के नीचे आए तीन छात्र

दमोह। यहां एक कार चालक की गलती का खामियाजा बाइक सवार युवकों को उठाना पड़ा। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *