Breaking News
Home / breaking / 500 करोड़ के घोटाले का खुलासा करने वाले एसपी को इनाम में मिला तबादला

500 करोड़ के घोटाले का खुलासा करने वाले एसपी को इनाम में मिला तबादला

img_20170110_125448

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुशासन ईमानदारी की लाख बातें और दावे करें लेकिन हकीकत इसके उलट नजर आती हैं। सोमवार को जारी हुई आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची में कटनी एसपी गौरव तिवारी का मान आया।

add kamal

गौरव तिवारी वो आईपीएस अधिकारी हैं जिन्होंने एक्सिस बैंक में देश के सबसे बड़े 500 करोड़ के हवाला घोटाला कांड के खुलासे में मुख्य भूमिका निभाई हैं।

इस घोटाले की सारी असलियत सामने आने के बाद आईपीएस तिवारी का तबादला कर छिंदवाड़ा भेजा गया। उनकी जगह मुख्यमंत्री की सुरक्षा में पूर्व में पदस्थ रहे और वर्तमान में देवास के एसपी शशिकांत शुक्ला को कटनी में पदस्थ किया जाने का फैसले से कई सवाल खड़े हो गए।

keva-00

उल्लेखनीय है कि गौरव तिवारी ने बालाघाट में लकड़ी माफिया के खिलाफ जंग छेड़ी थी, जिसमे तत्कालीन कलेक्टर वी किरण गोपाल का नाम का भी खुलासा हुआ था।

साथ ही भोपाल से आई एक आईजी स्तर की सिफारिश को वायरल करने के चलते आईजी को पद से हटना पढ़ा था। आईपीएस गौरव तिवारी एक कर्तव्यनिष्ट और ईमानदार छवि के माने जाते हैं। सरकार की यह कार्रवाई सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर रही हैं।

Check Also

एबीवीपी का विद्यार्थी स्नेहमिलन समारोह एसपीयू में आयोजित

न्यूज नजर डॉट कॉम गंगटोक। सिक्किम प्रोफेशनल युनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सिक्किम …