Breaking News
Home / breaking / मोदी ने फिर दी चेतावनी, कहा देशहित में कठोर निर्णय से पीछे नहीं हटेंगे

मोदी ने फिर दी चेतावनी, कहा देशहित में कठोर निर्णय से पीछे नहीं हटेंगे

 

मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की प्रगति के लिए कोई भी कठोर निर्णय लेने से केंद्र सरकार पीछे नहीं हटने वाली है। नोटबंदी का निर्णय देशहित में लिया गया है जिससे देश के अन्दर छुपाकर रखा गया काला धन निकलेगा। केंद्र की इस नोटबंदी से देश के अन्दर अरबों रूपये काला धन बाहर आ चुका है और जगह-जगह करोड़ों के नोट और सोना पकड़े गए हैं।देश की जनता का आर्शीर्वाद मुझे नोटबंदी पर मिला है।

add kamal

पनवेल के रसायनी क्षेत्र में स्थित पातालगंगा में नेशनल सिक्यूरिटी से संबंधित कार्यक्रम में सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नोटबंदी का निर्णय देशहित में लिया गया है और देश के विकास के लिए यह जरूरी भी था।

kewa-product

भारत के उज्जवल भविष्य के लिए यह सरकार कटिबद्ध है। नोटबंदी के निर्णय से देशवासियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, पर इसका दूरगामी असर पड़ेगा। अपनी बात को आगे बढाते हुए मोदी ने कहा कि शिव स्मारक का भूमिपूजन करना मेरे लिए गौरव की बात है। 15 वर्ष पहले देखा गया स्वप्न अब साकार होने जा रहा है।

Check Also

एबीवीपी का विद्यार्थी स्नेहमिलन समारोह एसपीयू में आयोजित

न्यूज नजर डॉट कॉम गंगटोक। सिक्किम प्रोफेशनल युनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सिक्किम …