Breaking News
Home / breaking / गड़बड़झाले के आरोप में सिरोही नगर परिषद सभापति को सस्पेंड किया 

गड़बड़झाले के आरोप में सिरोही नगर परिषद सभापति को सस्पेंड किया 

 

 

सिरोही। स्वयत्त शासन विभाग ने सोमवार शाम को सिरोही सभापति ताराराम माली को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
डीएलबी निदेशक उज्ज्वल राठौड़ द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि उनके खिलाफ अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर जांच करवाई गई। जांच में प्रथम दृष्टया अनियमितता पाई गई। इसमे लिखा है कि ताराराम माली ओर लगाए गए आरोप काफी गंभीर होने से दुराचरण कि श्रेणी में आते नहीं।

 

राठौड़ ने आदेश में लिखा कि प्रकरण को न्यायिक जांच के लिए भेजा गया है। ऐसे में सिरोही सभापति के पद पर बने रहने से जांच प्रभावित होने की संभावना है। ऐसे में राज्य सरकार ने उन्हें सभापति एवं सदस्य पद से तुरंत निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।नगर परिषद आयुक्त शिवपालसिंह ने बताया कि निलंबन आदेश उन्हें प्राप्त हुआ है।

उल्लेखनीय है कि डीएलबी ने गत महीने सिरोही नगर परिषद में सभापति ताराराम माली के कार्यकाल में 10 लोगों की भर्ती के मामले में अनियमितता का नोटिस जारी किया था। इसके जवाब की मियाद पूरी होने पर खसरा नम्बर 1218 के मामले में अनियमितता का नोटिस जारी किया था।

Check Also

रामलला के दर्शन कर भावुक हुए पाकिस्तानी श्रद्धालु

अयोध्या। पाकिस्तान के 33 शहरों के 223 श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दरबार में …